Guruwar Upay: आज गुरुवार के दिन गलती से भी ना करें ये काम, मुश्किलों से भर जाएगा जीवन
Thursday Remedies: गुरुवार के उपायों को आजमाने से जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहती है. इस दिन किए गए उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. इस दिन कुछ काम करने की मनाही होती है.
Thursday Ke Upay: गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है. गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा करने से जीवन में तरक्की और सुख-समृद्धि आती है. भगवान विष्णु को जगत का पालनहार कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से जीवन के सभी संकटों से छुटकारा मिलता है.
मान्यता है कि गुरुवार के दिन विष्णु जी की विधिवत पूजा करने और गुरुवार के उपायों को आजमाने से जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहती है. इस दिन किए गए उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जो गुरुवार के दिन नहीं करने चाहिए. आइए कौन से हैं वो काम जिन्हें गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए.
गुरुवार के दिन गलती से भी ना करें ये काम
इस दिन बृहस्पति देव की भी पूजा की जाती है. इनकी पूजा मात्र से ही घर में गुरु का वास होता है. इस दिन मन से सभी बुरे विचार त्याग कर भगवान के चरणों में अर्पण करना चाहिए. आज के दिन घर में पोंछा नहीं लगना चाहिए. इस दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में आज के दिन साबुन का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि गुरुवार के दिन साबुन के इस्तेमाल से कुंडली में गुरु की स्थिति खराब होती है और घर से सुख-समृद्धि बाहर चली जाती है.
गुरुवार के दिन धन का लेन-देन करने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि गुरुवार के दिन दिया गया उधार वापस नहीं मिलता है. वहीं आज के दिन किसी से उधार लिया है तो आप पर कर्ज बढ़ सकता है. इस दिन दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.इससे दिशाशूल लग जाता है. गुरुवार के दिन नाखून काटना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन की हानि होती है. इस दिन महिलाओं को बाल धोने की भी मनाही है. इससे कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है.
ये भी पढ़ें
मेष राशि में बना गजलक्ष्मी योग, साढ़े साती और ढैया से पीड़ित लोगों को मिलेगी राहत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.