Thursday Remedies: गुरुवार का दिन बृहस्पति देव और विष्णु भगवान को समर्पित है. इस दिन इनकी पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती हैं. कुंडली में अगर गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है और सारे कार्य सफल होते हैं. वहीं गुरु कमजोर हो तो व्यक्ति को हर कार्य में असफलता मिलती है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विष्णु भगवान को पीला रंग बहुत प्रिय है. गुरुवार के दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करते समय पीले रंग के वस्त्र पहनने से श्री हरि की कृपा बरसती है. गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का दान करने की भी परंपरा है. जानते हैं इस दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.


गुरुवार के दिन करें इनचीजों का दान




  • गुरुवार के विष्णु भगवान को पीली चीजों का भोग लगाना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को केले और पीले रंग की मिठाई का भोग लगा कर इस प्रसाद को गरीबों में बांट देना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.

  • इस दिन किसी ब्राह्मण को पीले रंग के वस्त्रों का दान करना पुण्यकारी होता है. ऐसा करने से कार्यों में आ रही सारी रुकावटें दूर होती हैं और सारे काम बनने लगते हैं.

  • गुरुवार के दिन स्नान और पूजा के बाद किसी ब्राम्हण या जरूरतमंद व्यक्ति को चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, पीले फूल, कांसे या पीतल के बर्तन या सोने का दान करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. 

  • बृहस्पतिवार के दिन गरीबों को चावल और दाल बांटने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

  • गुरुवार के दिन हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन हल्दी के दान से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.


ये भी पढ़ें


इन 3 राशियों को माना जाता है बेहद भाग्यशाली, हमेशा मिलता है किस्मत का साथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.