बाल संवारना सजाना बढ़ाना सभी को भाता है. केशों को व्यक्ति का प्राकृतिक मुकुट भी कहा जाता है. कई लोग घंटों इन्हें निहारने और संवारने में जुटे रहते हैं. जिस व्यक्ति के बाल अत्यधिक घने और मोटे होते हैं वह अपने विचारों पर दृढ़ रहने वाला होता है. ऐसा व्यक्ति खुली से सोच काम नहीं करता है. वह जिस पर भरोसा करता है उस अडिग रहता है. ऐसे लोग नई संभावनाओं पर जल्दी से विश्वास नहीं जताते हैं। परंपरावादी होते हैं.


हवा में उड़ सकने वाले हल्के और पतले बालों वाला व्यक्ति विचारवान और नई बातों का समर्थक होता है. ऐसे में ऐसे लोगों पर पूर्ण विश्वास करना कठिन होता है. ऐसे लोग अपनी बातों पर अडिग नहीं रह पाते हैं. हालांकि सुलझे विचारों के होते हैं। तर्क शक्ति मजबूत होती है. महत्वपूर्ण कार्याें में आगे रहते हैं.


गहरे काले बाल व्यक्ति ज्यादा भरोसमंद और सकारात्मक होता है. भूरे और ब्राउन वालों को जल्दबाजी में मित्र बनाना और विश्वास जताना उचित नहीं होता. लंबे बाल वाले व्यक्ति अधिक मेलजोल बढ़ाने वाले और बहिर्मुखी होते हैं. यात्रा प्रिय होते हैं. छोटे बाल वाले लोग मजबूत इरादा रखना अधिक पसंद करते हैं.


कुछ लोगों के बाद दो मुंहे होते हैं. अनाकर्षक और अप्रभावी जान पड़ते हैं. ऐसे लोग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं. अस्थिरता और चिड़चिड़ापन इनमें पाया जाता है.