Hairstyle Based on Zodiac Sign: सभी के लिए उसके बाल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. शास्त्रों में भी बालों की महत्ता के बारे में बताया गया है. यही कारण है कि, हिंदू धर्म में कई संस्कारों के साथ ही मुंडन संस्कार भी एक है, जिसमें बाल कटवाने के समय कई नियम और विधियां होते हैं, जिसका पालन न करने पर उन्नति में बाधा उत्पन्न हो सकती है. इसलिए समय-समय पर अपने बालों को कटवाते रहें.
पुरुष हो या महिला सभी को अपने बास बहुत पसंद होते हैं और वो अपने बालों पर तरह-तरह के डिजाइन कराते रहते हैं. लोग आकर्षक दिखने के लिए बालों को कलर भी कराते हैं. क्योंकि बाल आपकी सुंदरता और पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देता है.
लेकिन आपका हेयरस्टाइल कैसा है, इसका काफी हदतक प्रभाव आपके भाग्य और जीवन पर भी पड़ता है. जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राशि के अनुसार हेयरस्टाइल रखने से आपको लाभ हो सकता है. जानते हैं राशि के अनुसार कैसा होना चाहिए आपका हेयरस्टाइल.
- मेष राशि (Aries): मेष राशि वाले लोगों के बाल आमतौर पर मजबूत होते हैं. अगर आप पुरुष हैं तो आपको बहुत छोटे (सैनिकों की तरह) बाल रखने चाहिए. वहीं अगर आप महिला हैं तो आपके लिए स्टेप कट कटिंग शुभ रहेगा.
- वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वाली लड़कियां अपने बालों पर खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और समय-समय पर बदलाव करती हैं. इन्हें लंबे के बजाय छोटे बाल ज्यादा पंसद होते हैं. आप अपने बालों की कटिंग कंधे से कुछ नीचे रखें तो आपको लाभ होगा. वहीं पुरुषों को थोड़े लंबे बाल रखना पसंद होता है.
- मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वाले पुरुष और महिला दोनों को ही लंबे बाल पसंद होते हैं. ज्योतिष के अनुसार, लंबे बाल रखना आपके लिए फायदेमंद होगा.
- कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले लोगों को बाल से जुड़ी परेशानियां रहती हैं. हालांकि ये अपने बाल को साफ-सुथरा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कर्क राशि वाले महिलाओं को अपने गर्दन तक बाल कटवाने चाहिए. आप यू कट हेयरस्टाइल भी रख सकती हैं. वहीं पुरुषों के लिए छोटे बाल लाभकारी रहेगा.
- सिंह राशि (Leo): इस राशि के स्वामी सूर्य हैं, जिसे बालों कारक माना जाता है. ऐसे में कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी न रहने पर इन्हें गंजेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं महिलाएं भी बालों की समस्या से परेशान रहती हैं. हेयरस्टाइल की बात करें पुरुषों को अपने बाल छोटे कटवाने चाहिए और महिलाओं को बहुत अधिक लंबे बाल की जगह गर्दन तक ही बाल रखने चाहिए.
- कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वाले लोग ना ही ज्यादा लंबे बाल पसंद करते हैं और ना ही ज्यादा छोटे. इन्हें सामान्य लंबाई के बाल पसंद आते हैं. कन्या राशि की महिलाएं सीधे बाल बहुत पसंद करती हैं वहीं पुरुष भी सामान्य लंबाई में ही बाल रखते हैं.
- तुला राशि (Libra): तुला राशि वाली महिलाओं को लेयर कट करवाना अच्छा होता है. इस राशि के लोगों पर मध्यम लंबाई के बाल अच्छे लगते हैं.
- धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वाली महिलाओं को सीधे और लंबे बाल पसंद होते हैं, जोकि इनके लिए शुभ भी हैं. पुरुष भी अपने बाल थोड़े लंबे रख सकते हैं.
- मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए भी लंबे बालों को शुभ माना जाता है. इस राशि की महिलाओं के लिए लंबे बाल के साथ ही लेयर कट लाभदायक होता है. वहीं पुरुष भी सामान्य से लंबे बाल रख सकते हैं.
- कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि की महिलाओं को भी लंबे बाल पसंद होते हैं. लेकिन इन्हें अपने बालों को खुला रखने के बजाय तरह-तरह की चोटियां और जूड़े बनाकर संवारना चाहिए. इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. वहीं पुरुषों भी बाल की देख-रेख पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
- मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाली महिलाओं के लिए कंधे तक और घुंघराले बाल शुभ माने जाते हैं. वहीं पुरुषों को भी घुंघराले बाल रखना अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें: Surya Dev Arghya: बारिश के कारण नहीं हो रहे सूर्य देव के दर्शन तो न लें टेंशन, ऐसे दें अर्घ्य, मिलेगा पूर्ण लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.