Haldi Ke Upay: भारतीय संस्कृति में  हल्दी को अत्यंत शुभ माना जाता है. कोई भी पूजा-पाठ बिना हल्दी के संपन्न नहीं होती है. हल्दी की खासियत सिर्फ मसाले तक सीमित नहीं है. आयुर्वेद में हल्दी को औषधि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी का इस्तेमाल कई तरह के उपायों में किया जाता है. हल्दी से जुड़े खास उपाय करने से किस्मत बदल जाती है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.


हल्दी से जुड़े अचूक उपाय



  • हर गुरुवार को स्नान कर पीले वस्त्र धारण करें. अब एक कलश में जल भरकर उसमें हल्दी, कुमकुम, चावल और एक सिक्का डालें. इस कलश को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति या प्रतिमा के सामने स्थापित करें. इसके सामने दीपक जलाकर आरती करें. इससे आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है और धन-धान्य की वृद्धि होती है.

  • काम में बार-बार बाधा आ रही हो तो बुधवार या बृहस्पतिवार के दिन गणेश भगवान को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें. ऐसा करने से कार्य में आ रही सारी बाधा दूर होती है. हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखें और हर दिन इसकी पूजा करें. ऐसा करने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं.

  • अगर बहुत समय से आपका धन कहीं अटका हुआ या किसी काम में फंस गया है तो चावलों को हल्दी से रंग लें और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से अटका हुआ धन जल्दी वापस आ जाता है.

  • किसी भी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो गणेशजी को हल्‍दी का टीका लगाएं और फिर हल्‍दी से अपने माथे पर तिलक लगाकर घर से निकलें. ऐसा करने शुभ फल की प्राप्ति होती है और कार्य में तरक्की मिलती है.

  • बुरे सपनों से परेशान हैं तो हल्दी का उपाय आपके काम आ सकता है. इसके लिए हल्दी की एक गांठ पर मौली बांध कर उसे अपने सिरहाने रख कर सोएं. ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं.

  • देवगुरु बृहस्‍पति और विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन चने की दाल और हल्दी का दान करें. भगवान विष्णु और मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा के सामने रोज चुटकी भर हल्दी अर्पित करने से मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है. इस उपाय से विवाह में आ रही बाधा भी दूर होती है.


ये भी पढ़ें


शनि वक्री होकर ऐसे लोगों को दिन में दिखा देंगे तारे, क्रोध से बचने को करें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.