Hanuman Jayanti Path: हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. बजरंगबली की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 06.06 मिनट से 07.40 मिनट तक का है. हनुमान जयंती भगवान हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भक्त बजरंगबली के लिए व्रत रखते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.
भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है साथ ही धन-सपंदा में भी लाभ होता है. अगर आप भगवान राम की कृपा पाना चाहते हैं तो भी हनुमान जी की आराधना करने से आपको लाभ मिलेगा. भगवान हनुमान श्री राम के एक भावुक भक्त हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि भगवान राम आपके सभी दुखों को समाप्त करें, तो आप इस दिन भगवान हनुमान की आराधना से भगवान राम का भी आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. हनुमान जयंती के दिन कुछ खास चौपाइयों का पाठ करना बेहद उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
हनुमान जयंती के दिन पढ़ें ये चौपाइयां
हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. हनुमान चालीसा के कुछ विशेष चौपाइयों का पाठ करने से बजरंगबली अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं हर लेते हैं. इनका पाठ करने से व्यक्ति को धन, बल और बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
चौपाई- नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बलबीरा।।
ये चौपाई भक्तों को रोग और पीड़ाओं से मुक्ति दिलाती है. हनुमान जयंती के दिन इस चौपाई का कम से कम 108 बार जाप करने से सभी शारीरिक पीड़ाएं दूर होती हैं. इतना ही इस चौपाइ के पाठ से रोग और दोष का भय भी कम हो जाता है.
चौपाई- विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।।
हनुमान जयंती के दिन इस चौपाई का पाठ करने से बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं इसके पाठ से हर तरह की आर्थिक समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. आज के दिन श्री राम का नाम स्मरण करने से व्यक्ति लक्ष्य की प्राप्ति भी होती है.
चौपाई- संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।
हनुमान चालीसा के इस चौपाई का कम से कम 108 बार जाप करने से जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलता है. बजरंगबली की कृपा से भविष्य में आने वाले संकट से लड़ने की शक्ति भी मिल जाती है.
चौपाई- और मनोरथ जो कोई लावै। सोइ अमित जीवन फल पावै।।
हनुमान जयंती के दिन इस चौपाई के जाप से हर तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. हनुमान चालीसा के इस चौपाई का निरंतर पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और सुखद फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें
पारिवारिक कलह से परेशान हैं तो आजमाएं मोर पंख से जुड़े ये वास्तु टिप्स, घर में आएगी खुशहाली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.