Mangal Dosh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली के लग्न भाव यानि की पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में मंगल ग्रह उपस्थित हो तो, उस व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष होता है. कुंडली में मांगलिक दोष हो तो व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासतौर से विवाह संबंधी दिक्कतें जीवन में मुसीबतें पैदा करती हैं. इतना ही नहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है रुपए-पैसों से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


कुंडली में मंगल की अशुभ स्थिति से मांगलिक दोष बनता है. हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह से जुड़े दोष दूर होते है. हनुमान जयंती का दिन मंगल को शांत करने और मांगलिक दोष से राहत पाने के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन किए गए कुछ उपायों से मांगलिक दोष के प्रभाव कम होते हैं और विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं. आइए जानते हैं कि मांगलिक दोष दूर करने के लिए आज के दिन क्या उपाय करने चाहिए.



मांगलिक दोष से मुक्ति के उपाय


मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए मंगल ग्रह की शान्ति के लिए आज हनुमान जयंती के दिन अपने घर में मंगल यंत्र की स्थापना करें. इसके साथ ही आज के दिन मंगल चंडिका श्रोत का पाठ करने से मांगलिक दोष का प्रभाव कम होने लगता है. आज के दिन हनुमान चालीसा का जाप करें और चिड़ियों को दाना डालना चाहिए. मांगलिक दोष को दूर करने के लिए हनुमान जयंती के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से शीघ्र लाभ मिलता है.


कुंडली में मांगलिक दोष है तो आज हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और सुंदरकांड का पाठ करें. मंगल दोष से मुक्ति के लिए अपनी क्षमता के अनुसार लाल मसूर की दाल और लाल वस्त्र का दान करें. इन उपायों को करने से कुंडली में स्थिति मंगल दोष का प्रभाव कम होता है. मांगलिक दोष के चलते अगर कन्या के विवाह में बाधा आ रही हो तो आज के दिन  मिट्टी के घड़े या पीपल के पेड़ से सांकेतिक विवाह करने से लड़की के कुंडली का मंगल दोष खत्‍म हो जाता है. 


ये भी पढ़ें


हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति, करियर में होगी तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.