Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति, करियर में होगी तरक्की
Hanuman Jayanti 2023 Upay: हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार कुछ खास उपाय करने से हर समस्या से छुटकारा मिलता है. ये उपाय आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाते हैं और कार्यक्षेत्र में भी तरक्की कराते हैं.
Hanuman Jayanti: 6 अप्रैल को यानी आज हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीराम की निस्वार्थ सेवा के उद्देश्य से भगवान भोलेनाथ के 11वें रुद्र के रूप में चैत्र माह की पूर्णिमा पर माता अंजना के घर में संकटमोचक हनुमान का जन्म हुआ. इस बार हनुमान जयंती पर कई विशेष संयोग बन रहे हैं. पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव पर इस बार लक्ष्मीनारायण योग, वाशी योग, सुनफा योग और व्याघात योग बन रहे हैं. आज के दिन भक्त भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के तरह-तरह उपाय करते हैं.
हनुमान जन्मोत्सव के दिन विधि विधान से महाबली हनुमान की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है. हनुमान जयंती पर बनने वाले इन अद्भुत संयोगों का लाभ सभी राशि के जातकों को मिलेगा. ऐसे में आज के दिन राशि के अनुसार कुछ खास उपाय करने से हर समस्या से छुटकारा मिलता है. ये उपाय ना सिर्फ आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाएंगे बल्कि इससे आपके कार्यक्षेत्र में भी तरक्की होगी.
राशि के अनुसार करें ये उपाय
मेष- रामचरित मानस के बालकांड का पाठ करें और नौ कन्याओं को भोजन कराएं.
वृषभ- ऊँ नमों हनुमंत नमः मंत्र की एक माला जाप करें और बच्चों को मिष्ठान खिलाएं.
मिथुन- हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान मंदिर में 11 दीपक जलाएं.
कर्क- रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें और भिक्षुकों को भोजन कराएं.
सिंह- हनुमान अष्टक का पाठ करें और हनुमान मंदिर में ध्वजा अर्पित करें.
कन्या- सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और गाय को हरी घास खिलाएं.
तुला- बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान मंदिर में पीले पेड़े अर्पित करें.
वृश्चिक- हनुमान चालीसा का पाठ करें और बन्दरों को मीठा रोट खिलाएं.
धनु- हनुमान कवच का पाठ करें और मंदिर में हनुमान चालीसा भेंट करें.
मकर- जय श्रीराम के मंत्र का 51 बार जाप करें और लड्डु का भोग लगाएं.
कुंभ- सुंदरकांड का पाठ करें और मछलियों को आटे की गोलियां डालें.
मीन- अयोध्याकांड का पाठ करें और घर के बुजुर्गा के नाम से वृद्धाश्रम में भोजन कराएं.
ये भी पढ़ें
हनुमान जयंती पर आज करें बजरंग बाण का पाठ, हर समस्या का मिलेगा समाधान, मनोकामना होगी पूरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.