Hanuman Jayanti 2024 Highlights: हनुमान जी की पूजा अब किस प्रहर में होगी, जानें इसका शुभ मुहूर्त
Hanuman Jayanti 2024 Puja Muhurta Vidhi Live: हनुमान जयंती आज यानि 23 अप्रैल 2024 को है. पूरे देश में बजरंगबली की पूजा-अर्चना हो रही है, इस दिन क्या करें और क्या न करें, आइए जानते हैं.
LIVE
![Hanuman Jayanti 2024 Highlights: हनुमान जी की पूजा अब किस प्रहर में होगी, जानें इसका शुभ मुहूर्त Hanuman Jayanti 2024 Highlights: हनुमान जी की पूजा अब किस प्रहर में होगी, जानें इसका शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/8134e6cb62a13cc7280018db6f68d0471713798038508257_original.jpg)
Background
Hanuman Jayanti 2024 Live: हनुमान जयंती का पावन पर्व पंचांग (Today Panchang) अनुसार आज 23 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है. इस दिन को हनुमान जी (Hanuman Ji) के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं.
केसरी नंदन हनुमान जी के बारे में ये मान्यता है कि पृथ्वी पर जिन सात लोगों को अमरत्व प्राप्त है, उनमे से हनुमान जी भी एक हैं.
रामायण (Ramayan) की कथा के अनुसार हनुमान जी का अवतार भगवान राम (Lord Ram) की सहायता के लिए हुआ था. लेकिन हनुमान जी का वर्णन महाभारत (Mahabharat katha) की कथा में भी मिलता है, जो ये दर्शता है कि हनुमान जी हर काल में अमर हैं.
पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी का जन्म त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnina) में मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र में मेष लग्न में हुआ था.
विशेष बात ये है कि आज के पंचांग (Hindu Calendar) के अनुसार 23 अप्रैल 2024, को चित्रा नक्षत्र और मंगलवार का दिन है. इसलिए इस दिन का महत्व कई गुणा बड़ जाता है.
इस दिन चंद्रमा (Moon) कन्या (Kanaya) लग्न में प्रात: 9 बजकर 18 मिनट तक रहेगा, इसके बाद तुला राशि (Tula Rashi) में प्रवेश करेगा.
इस दिन राहुकाल (Rahu Kaal Today) का समय दोपहर 3 बजकर 35 मिनट से 5 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.
हनुमान जी की विशेषता
इन्हे बजरंगबली (Bajrangbali) भी कहा जाता है. इनका शरीर वज्र की तरह होने के कारण ही बजरंग कहा जाता है. हनुमान जी पर कोई शस्त्र असर नहीं करता है, उन्हें ब्रह्माजी से वरदान प्राप्त है.
हनुमान जी के बारे में ये भी मान्यता है कि जो लोग इनकी पूजा करते हैं उन्हें शनि देव (Shani Dev) भी परेशान नहीं करते हैं.
हनुमान जी (Hanuman Ji) राम भक्तों की सभी समस्याओं को हर लेते हैं. ये संकट मोचक हैं. जो लोग सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है और उनके बताए मार्ग पर चलता है, उसे वे कष्टों से दूर रखते हैं. आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024) है, इसके पावन अवसर पर जानते हैं इनके विराट व्यक्तित्व के बारे में-
हनुमान जयंती 2024 पूजा मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Puja Muhurat)
हनुमान जयंती पर पूजा का तीसरा मुहूर्त- रात 8:14 मिनट से रात 9:35 मिनट तक रहेगा.
हनुमान जी की पूजा में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान किया जाता है, मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
हनुमान जयंती 2024 राहुकाल कब? (Hanuman Jayanti 2024 Rahu Kaal Kab?)
हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा शुभ मुहूर्त में ही करें, तभी उसका उचित फल प्राप्त होता है.
आज 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को राहुकाल दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. इस दौरान हनुमान जी की पूजा ना करें.
हनुमान जयंती 2024 महिलाएं ना करें ये गलती (Hanuman Jayanti 2024)
हनुमान जी की पूजा के दौरान महिलाओं को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, वरना पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होता.
महिलाओं को हनुमान जी को सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही हनुमान जी की मूर्ति को स्पर्श करना चाहिए.
हनुमान जयंती 2024 (Hanuman Jayanti 2024)
हनुमान जयंती के दिन राहुकाल का समय दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे कर रहेगा.
दोपहर के समय हनुमान जी की पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है. इसीलिए इस दौरान हनुमान जी की पूजा ना करें.
हनुमान जयंती 2024 (Hanuman Jayanti 2024)
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को सिंदूर जरूर अर्पित करें, ऐसा करने से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. सिंदूर श्री राम के प्रति हनुमान जी की भक्ति और प्रेम को दर्शाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)