Hanuman Jayanti 2024: 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. यह दिन भगवान हनुमान के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ बजरंगबली के लिए व्रत रखते हैं और पूजा-आराधना करते हैं. जानते हैं इस दिन किस पूजन विधि से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. 


इस पूजन विधि से करें हनुमान जी को प्रसन्न




  • हनुमान जयंती की पूजा की शुरुआत गणेश जी की पूजा से करना चाहिए. इसके बाद श्रीराम और सीता की पूजा करें. इसके बाद हनुमान जी की पूजा शुरू करनी चाहिए.

  • हनुमान जयंती के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करना बहुत फलदायी होता है. हनुमान जी की भक्ति का सबसे सरल और प्रसिद्ध तरीका इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना है. 

  • इस दिन हनुमान जी की आरती करने और उनके मंत्र "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ राम भक्त हनुमते नमः" का जाप करना भी हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कारगर होता है.

  • हनुमान जी को सिंदूर और केसर का तिलक लगाना चाहिए. इस दिन हनुमान जी को लाल रंग का चोला चढ़ाएं. उन्हें लाल,पीले और गुलाबी रंग के फूल अर्पित करें. उन्हें केला और जामुन का भोग लगाएं. हनुमान जी को बेसन का लड्डू और बूंदी अर्पित करें.

  • इस दिन हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करना चाहिए. रामचरितमानस का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

  • इस दिन बजरंग बाण का पाठ करने से कष्टों का नाश होता है और कार्यों में सफलता मिलती है.

  • हनुमान जी की पूजा करने वाले व्यक्ति को ब्रह्मचर्य की मान्यता का पालन करना चाहिए. उसे साफ-सफाई और मन की शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए.

  • हनुमान जी की पूजा में उनकी तीन परिक्रमा करने का विधान है. पूजा में हनुमान जी की तीन परिक्रमा ही करें. हनुमान जी के मंदिर में नए ध्वज का दान जरूर करें.


ये भी पढ़ें


तरक्की में रुकावट डालती हैं ये 6 आदतें, आज ही छोड़ दें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.