Hanuman Jayanti 2024 Rashifal: हनुमान जयंती का पर्व साल 2024 में 23 अप्रैल, मंगलवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन पूर्णिमा तिथि पूरे दिन रहेगी. साथ ही चित्रा और स्वाति नक्षत्र रहेगा. हनुमान जी का जन्म चित्रा नक्षत्र में हुआ था.
आज का दिन इन 5 राशियों के लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है. आज हनुमान जी की कृपा इन 5 राशि के लोगों पर बनी रहेगी. जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां-
- वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत शुभ रहने वाला है. आज हनुमान जी कृपा वृषभ राशि वालों पर बनी रहेगी. बिजनेस में आपको पॉलिटिकल सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है. वर्कप्लेस पर आपको ज्यादा जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. राजनीति में भी आपकी रूचि रहेगी और लोगों का सपोर्ट आपको आगे लेकर जाएगा.
- सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों पर आज हनुमान जी अपनी कृपा दृष्टि रखेंगे. आज आपके पब्लिक रिलेशन स्ट्रांग होंगे, जिससे आपके नए लोग संपर्क में आएंगे. बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. बड़ों की सेवा करें, उनके आशीर्वाद से आपके समृद्धि के द्वार खुलेंगे.
- कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले आज बिजनेस में हर शानदार मौके का लाभ उठाने में कामयाब होंगे. अगर आप किसी नए बिजनेस को स्टार्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप शुरूआत कर सकते हैं. फैमली से आर्थिक सहायता मिल सकती है. सभी से बनाकर रखें, किसी से रिश्ते ना बिगाड़ें. स्टूडेंट्स को बढ़िया करियर ऑपशन मिलेंगे.
- धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए हनुमान जयंती का दिन शुभ रहेगा. बजरंगबली की कृपा आप पर बनी रहेगी. बिजनेस में ऑर्डर पूरा करने पर आपको अच्छा लाभ मिलने की आशंका है. परिवार में प्रॉपर्टी के मामलों में मुनाफा हो सकता है. लव लाइफ शानदार रहेगी. स्टूडेंट्स का दिन अच्छा रहेगा, पढ़ाई में मन लगेगा खूब मेहनत करेंगे.
- कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत शुभ साबित होने वाला है. आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. वर्कप्लेस पर आपके टारगेट पूरे होंगे. करियर को लेकर आप एलर्ट रहेंगे. किसी चुनावी रैली के लिए आप ट्रैवल कर सकते हैं. किसी भी काम को पूरे लगन और मेहनत के साथ करें.
शनि दोष से हैं परेशान तो हनुमान जयंती के दिन जरूर करें ये काम, कष्टों से मिलेगा छुटकारा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.