Hanuman Jayanti Upay 2024: शनि दोष से हैं परेशान तो हनुमान जयंती के दिन जरूर करें ये काम, कष्टों से मिलेगा छुटकारा
Hanuman Jayanti Upay 2024: हनुमान जयंती का त्योहार 23 अप्रैल को है. इस दिन शनि देव की उपाय करना भी बहुत प्रभावशाली माना जाता है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Hanuman Jayanti Upay 2024: हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल को मनाया जाएगा. हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान की पूरी विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इस दिन लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.
हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं. कुंडली में शनि दोष हो तो इससे मुक्ति के लिए भी हनुमान जयंती का दिन बहुत उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस दिन किन उपायों को कर के आप शनि दोष से राहत पा सकते हैं.
हनुमान जयंती पर करें शनि दोष से मुक्ति के उपाय
- हनुमान जंयती के दिन शुभ मुहूर्त में सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे शनि दोष से राहत मिलती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा में काले तिल का तेल और नीले रंग के फूल का प्रयोग करने से भी शनि देव की कृपा होती है.
- हनुमान जयंती के दिन काली गाय की सेवा करनी चाहिए. इससे शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं. इस दिन काली गाय के सिर पर रोली लगाकर उनकी धूप-आरती करनी चाहिए. काली गाय को घी लगी रोटी और मिठाई खिलानी चाहिए.
- हनुमान जयंती के दिन सूर्यास्त के बाद शनि देव की पूजा करना उत्तम होता है. इस दिन शाम के समय बरगद और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दूध-धूप आदि अर्पित करना चाहिए. इसके बाद हाथ जोड़ कर शनि दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.
- इस दिन रूद्राक्ष की माला से शनि के किसी एक मंत्र की कम से कम पांच माला जप करना चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होकर सुख-संपत्ति का आशीर्वाद देते हैं.
- हनुमान जयंती के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, फल, काला कोयला और लोहे की कील दान करें.
- हनुमान जयंती के दिन के दिन बंदरों और काले कुत्तों को बूंदी के लड्डू खिलाने से भी शनि दोष से राहत मिलती है. इस दिन काले घोड़े की नाल या नाव में लगी कील से बना छल्ला धारण करने से लाभ होता है.
ये भी पढ़ें
इन मूलांक वालों के लिए शानदार रहेगा यह सप्ताह, प्रमोशन के बनेंगे योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.