Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती का पर्व आने वाला है. 16 अप्रैल 2022, शनिवार को चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान भक्त इस दिन का वर्षभर इंतजार करते हैं. इस दिन इन मंत्रों का जाप विशेष फल प्रदान करता है. इन मंत्रों को चमत्कारी माना गया है. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में-


संकट मोचन महाबली हनुमान (sankat mochan hanuman)
भगवान हनुमान को संकट मोचन भी कहा गया है. जीवन में कैसा भी संकट हो अगर व्यक्ति हनुमान जी की उपासना पूरी श्रद्धा से करता है तो उसे संकटों से लड़ने का बल प्राप्त होता है. ये बल हनुमान जी की पूजा से प्राप्त होता है.हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के इन प्रिय मंत्रों से पूजा जरूर करनी चाहिए. शास्त्रों में हनुमान जी के 8 प्रकार के कल्याणकारी मंत्र बताए गए हैं.


हनुमान स्तुति मंत्र (hanuman stuti mantra)
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्. दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्. सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्. रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि.


Shani Gochar 2022 : ढाई साल परेशान करने के बाद शनि अब इन राशियों को देने जा रहे हैं राहत


हनुमान स्त्रोत (hanuman stotra)
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् . सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं. रघुपतिप्रियभक्तं वातात्मजं नमामि. यत्र यत्र रघुनाथकीर्तनं तत्र तत्र कृतमस्तकांजलिम. वाष्पवारिपरिपूर्णालोचनं मारुतिं नमत राक्षसान्तकम्.


सर्व मनोरथ सिद्धि मंत्र (sarv manorath siddhi mantra)
अंजनी के नन्द दुखः दण्ड को दूर करो सुमित को टेर पूजूं. तेरे भुज दण्ड प्रचंड त्रिलोक में रखियो लाज मरियाद मेरी. श्री रामचन्द्र वीर हनुमान शरण में तेरी.


भूत-प्रेत बाधा से बचने के लिए
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय पंचवदनाय दक्षिण मुखे. कराल बदनाय नारसिंहाय सकल भूत प्रेत दमनाय. रामदूताय स्वाहा.
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः.


भय निवारण के लिए
अंजनी गर्भसम्भूताय कपीन्द्र सचिवोत्तम रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमान रक्ष रक्ष सर्वदा.


वशीकरण मंत्र
ॐ नमो हनुमते उर्ध्वमुखाय हयग्रीवाय रुं रुं रुं रुं रुं रूद्रमूर्तये प्रयोजन निर्वाहकाय स्वाहा.


व्यापर में सफलता के लिए मंत्र
जल खोलूं जल हल खोलूं खोलूं बंज व्यापार आवे धन अपार.
फुरो मंत्र ईश्वरोवाचा हनुमत वचन जुग जुग सांचा.


हनुमान मंत्र (hanuman mantra)
ॐ मनोजवं मारुततुल्य वेगम् जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं वातात्मजं वानर युथमुख्यं श्री रामदूतं शरणं प्रपद्ये .


Laxmi Ji : घर में इस चीज के होने से कभी खाली नहीं होती है तिजोरी, सदैव बनी रहती है 'लक्ष्मी'


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.