Hanuman Ji: शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो मंगलवार को कर लें ये उपाय, साढ़े साती और ढैय्या से मिलेगी राहत
Hanuman Ji: 25 जनवरी 2022 को मंगलवार का दिन है. इस दिन हनुमान जी की पूजा का शुभ संयोग बना है.
Hanuman Ji: पंचांग के अनुसार 25 जनवरी 2022, मंगलवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि का संयोग बना हुआ है. प्रात: 7 बजकर 51 मिनट पर सप्तमी की तिथि रहेगी. इसके बाद अष्टमी की तिथि प्रारंभ होगी. हनुमान जी की पूजा के लिए इस दिन उत्तम संयोग बना हुआ है. मंगलवार का दिन हनुमान भक्तों के लिए शुभ है. इस दिन पूजा कर जहां हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है, वहीं शनि देव की पीड़ा से भी बचा जा सकता है.
शनि देव हनुमान भक्तों को नहीं करते हैं परेशान
पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि देव हनुमान भक्तों को परेशान नहीं करते हैं. शनि देव से हनुमान जी ने वचन लिया हुआ है कि वे उनके भक्तों को कभी परेशान नहीं करेंगे. यही कारण है जब शनि अशुभ होते हैं तो हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है. मंगलवार के दिन पूजा करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं.
5 राशियों पर है शनि की दृष्टि (shani sade sati/shani dhaiya 2022)
वर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि भारी चल रहे हैं. मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती बनी हुई है.
शनि अस्त 2022 (Shani Ast 2022)
इस समय शनि देव अस्त हैं. पंचांग के अनुसार बीते 18 जनवरी 2022 को प्रात: 4 बजकर 18 मिनट पर अस्त हो चुके हैं. 22 फरवरी 2022 को रात्रि 10 बजकर 50 मिनट पर शनि पुन: सामान्य अवस्था में आ जाएंगे.
शनि का राशि परिवर्तन 2022 (Shani Gochar 2022)
29 अप्रैल 2022 को शनि का राशि परिवर्तन होगा. वर्तमान समय में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. 29 अप्रैल से कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. शनि कुंभ राशि के स्वामी ग्रह भी हैं.
मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay)
शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं इस दिन ये कार्य कर सकते हैं-
- हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- निर्धन लोगों को काला कंबल और अन्न का दान करें.
- सुदंरकांड का पाठ करें.
- हनुमान जी के मंदिर में गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाएं.
- हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद
Gold : 'सोना' पहनना क्यों माना गया है शुभ, इस दिन धारण करने से चमकता है भाग्य