Bengali New Year Calendar 2023: बंगाली नववर्ष को पोइला बोइशाख कहा जाता है. बंगाली समुदाय के लोगों के लिए यह साल का पहला दिन होता है. हर साल पोइला बोइशाख 14 या 15 अप्रैल को पड़ता है. इस साल बंगाली नववर्ष की शुरुआत 15 अप्रैल 2023 से हो रही है. जानते हैं पोइला बोइशाख का महत्व और बंगाली पंचांग.

बंगाली पंचांग (Bengali Panjika 2023)
बंगाली नववर्ष (Bengali New Year 2023) यानी पोइला बोइशाख की शुभारंभ बंगाली पंचाग के अनुसार होती है, जिसे बंगाली पंजिका भी कहा जाता है. इस पंजिका में पूरे सालभर पड़ने वाले पर्व, त्योहार, शुभ मुहूर्त, तिथियां, विवाह लग्न, राशिफल, यात्रा, नया कार्य शुरू करना आदि के बारे में पता लगाया जाता है.

पोइला बोइशाख महत्व (Poila Baisakh 2023: Date, Significance)

  • इस दिन घर के छोटे सदस्य बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.
  • सभी शुबो नोबो बोसरो कहकर (नववर्ष की शुभकामनाएं) एक-दूसरे क बधाई देते हैं.
  • बंगाली नववर्ष पर गौ पूजन का भी महत्व है.
  • बंगाली नववर्ष के दिन घर पर विभिन्न तरह के पकवान बनाए जाते हैं.
  • इस दिन लोग अच्छी फसल के लिए वर्षा पूजा भी करते हैं.
बंगाली कैलेंडर (पंचांग) 2023 तिथि और पर्व (Bengali Calendar 2023)

 

अप्रैल 2023 14 अप्रैल मेष संक्रांति, 15 अप्रैल  पोइला बोइशाख, 20 अप्रैल  सूर्य ग्रहण, 22 अप्रैल अक्षय तृतीया
मई 2023 5 मई  बुद्ध पूर्णिमा, 9 मई  रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, 15 मई वृषभ संक्रांति, 30 मई  गंगा पूजा
जून 2023 15 जून मिथुन संक्रांति, 29 जून  रथ यात्रा
जुलाई 2023 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा, कर्क संक्रांति 
अगस्त 2023 17 अगस्त सिम्हा संक्रांति, 30 अगस्त  राखी पूर्णिमा 
सितंबर 2023 4 सितंबर नाग पंचमी,6 सितंबर जनमाष्टमी,17 सितंबर कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा, 19 सितंबर  गणेश चतुर्थी 
अक्टूबर 2023 14 अक्टूबर महालया,18 अक्टूबर तुला संक्रांति,20 अक्टूबर कल्परम्भ, अकाल बोधन, 21 अक्टूबर दुर्गा सप्तमी, 22 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी, 23 अक्टूबर महा नवमी, 24 अक्टूबर  विजयादशमी, 28 अक्टूबर लक्ष्मी पूजा, 29 अक्टूबर चंद्र ग्रहण  
नवंबर 2023 10 नवंबर धनतेरस,12 नवंबर काली पूजा, दीपावली,14 नवंबर भाई फोटा, 21 नवंबर  जगद्धात्री पूजा,
दिसंबर 2023  15 दिसंबर,  धनु संक्रांति 
जनवरी 2024  15 जनवरी 2024 मकर संक्रांति
फरवरी 2024  14 फरवरी सरस्वती पूजा
मार्च 2024 8 मार्च महाशिवरात्रि, 25 मार्च ढोल पूर्णिमा

ये भी पढ़ें: Poila Baishakh 2023: कब है पोइला बोइशाख, इस दिन से होती है बंगाली नववर्ष की शुरुआत, जानें तिथि और महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.