Chaitra Navratri 2023 Maa Kushmanda Wishes: मां दुर्गा की चौथी शक्ति हैं मां कूष्मांडा. इस साल चैत्र नवरात्रि पर 25 मार्च 2023 को मां कूष्मांडा की पूजा होगी. दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कूष्मांडा का स्वरूप बहुत ही तेजस्वी है. मां कूष्मांडा सूर्य के समान तेज वाली हैं. मान्यता है कि नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की उपासना से बौद्धिक शक्ति तेज होती है और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है. हर तरह के रोग, दुख और दोष दूर करने के मां कूष्मांडा की पूजा शुभफलदायी मानी गई है. देवी के प्रताप से बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव में कमी आती है. कहा जाता है कि यदि कोई लंबे समय से बीमार है तो देवी कूष्मांडा की विधि-विधान करनी चाहिए, इससे आरोग्य का वरदान मिलता है. चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन कि शुभकामनाएं यहां से भेजें.
सुबह सुबह लो माँ कूष्माण्डा का नाम,
दूर होंगे रोग, दोष, दुख और
पूरे होंगे बिगड़े काम
देवी माँ कूष्माण्डा हैं निर्भीक और सौम्यता का प्रतीक
माता की कृपा से जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ
असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाती मां
ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचाती मां
आओ चढ़ाएं मां कूष्मांडा के चरणों में फूल
इनके आशीर्वाद से जीवन रहे अनुकूल
त्रैलोक्यसुंदरी त्वंहि दु:ख शोक निवारिणाम्।
परमानंदमयी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्
कुम्हड़े की बलि करती है तांत्रिक से स्वीकार।
पेठे से भी रीझती सात्विक करें विचार
मां कूष्मांडा की जय-जयकार
मुझ पर दया करो महारानी
पिगंला ज्वालामुखी निराली
शाकंबरी माँ भोली भाली
कूष्मांडा जय जग सुखदानी
सबकी सुनती हो जगदंबे
सुख पहुंचती हो मां अंबे
तेरे दर्शन का मैं प्यासा
पूर्ण कर दो मेरी आशा
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर माँ कूष्माण्डा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
Ram Navami 2023: राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.