Chaitra Navratri 2023 Day 7 Maa Kalratri Wishes: मां कालरात्रि की पूज नवरात्रि के सातवें दिन होती है. इस स्वरूप में माता का वर्ण काजल के समान काला है. पौराणिक कथा है कि शुंभ-निशुंभ को देखकर मां को भयंकर क्रोध आया और इनका वर्ण श्यामल हो गया. इसके बाद देवी कालरात्रि का प्राकट्य हुआ.
माता कालरात्रि की उपासना से शत्रु को नाश, नकारात्मक शक्तियां भयभीत होती हैं. मां कालरात्रि ममतामयी रूप में अपने भक्तों पर कृपा लुटाती हैं. ज्योतिष में शनि ग्रह को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा करना अद्भुत परिणाम देता है. 28 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा कर अपने करीबियों को मां की महीमा और सुख-समृद्धि की कामनाओं से परिपूर्ण मैसेज भेजकर नवरात्रि सप्तमी की शुभकामनाएं दें.
रक्तबीज का संहार कर आतंक भय से मुक्ति दिलाई
अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने
देखो मां कालरात्रि आईं
दुर्गति नाशिनी दुर्गा जय जय
काल विनाशिनी काली जय जय
मां कालरात्रि भक्तो के कष्टों को हरती
शत्रुओं का संहार करती
जो तुम्हारे गुण गावे
मनोवांछित फल पावे
शत्रु नाश कीजै महरानी
सुमिरौं एक चित तुम्हें भवानी
नवरात्रि के सातवें दिन की शुभकामनाएं
आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि
भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता
देवी कालात्रि की शरण में जो भी आता
हर तकलीफ भूल है जाता
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
ना कोई चिंता रहे बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवें
महाकाली मां जिसे बचावे
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.