Happy Friendship Day 2023 Wishes: इस फ्रेंडशिप-डे पर अपने फ्रेंड्स को भेजें ये प्यार भरे मैसेज
Happy Friendship Day 2023 Wishes: इस फ्रेंडशिप -डे अपने प्यारे दोस्तों को भेजे ये प्यार भरे मैसेज और दें इस खास दिन की शुभकामनाएं.
![Happy Friendship Day 2023 Wishes: इस फ्रेंडशिप-डे पर अपने फ्रेंड्स को भेजें ये प्यार भरे मैसेज Happy Friendship Day 2023 Wishes Messages Quotes in Hindi Friendship Day Images Wallpapers Whatsapp Facebook Stickers Happy Friendship Day 2023 Wishes: इस फ्रेंडशिप-डे पर अपने फ्रेंड्स को भेजें ये प्यार भरे मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/fb2108ca22b5fea1852423cb9adbd61a1691146720373660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Friendship Day 2023 Wishes: दोस्ती दोस्तों की तरह अनमोल रिश्ता होता है. इस रिश्ते के तार दिल से जुड़ते हैं. ये रिश्ता इतना खुबसूरत है आप अपने दोस्त के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ये रिश्ता और खास तब बन जाता है जब आपको इस रिश्ते में एक दोस्त का सच्चा साथ मिल जाता है.
इस स्पेशल दिन पर अपने प्यारे दोस्तों को भेजे ये प्यार भरे मैसेज और बनाये उनके इस दिन और भी ज्यादा स्पेशल. फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार के मानाया जाता है. इस साल 6 अगस्त को फ्रेंडशिप-डे मानाया जाएगा. आप भी अपने प्रिय दोस्तों को ये मैसेज या विशेज दे कर उन्हें सरप्राइज दें.
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!
आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी.
दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता
तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस
उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी
जिंदगानी है.
सच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में
ना किसी के कदमों में.
सच्चा दोस्त वो होता है
जो तब भी हमारा साथ देता है
जब सब साथ छोड़ देते है.
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)