Ganesh Chaturthi 2021 September: गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पूरे भारत में गणपति बप्पा के इस पर्व को बहुत ही श्रद्धा-भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. सितंबर में इस पर्व को मनाया जाता है.


पंचांग के अनुसार 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इसी दिन गणेश महोत्सव का आरंभ भी माना जाता है. गणेश चतुर्थी पर ही घरों में गणेश जी की स्थापना की परंपरा है. पंचांग के अनुसार गणेश महोत्सव का समापन 19 सितंबर 2021, रविवार के दिन अनंत चतुर्दशी के पर्व पर किया जाएगा.


गणेश भगवान की स्थापना कैसे करें
गणेश भगवान को घर पर लाने से पूर्व घर की विशेष रूप से साफ-सफाई अवश्य करें. घर को सुदंर ढ़ग से सजाएं, रंगोली आदि बनाएं. घर के मुख्य द्वार को फूल माला आदि से सजाएं. इसके बाद प्रसन्न मन से गणेश जी की मूर्ति को घर के पूर्व ईशान कोण में चौकी लगाकर स्थापित करें. धूप-अगरबत्ती जलाएं. गणेश जी की प्रिय चीजों का भोग लगाएं. गणेश जी को स्थापित करते समय गणेश जी की आरती और गणेश मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.


गणेश विसर्जन की विधि
गणेश विसर्जन के दौरा विधि का ध्यान पूर्वक पालन करना चाहिए. विसर्जन के दिन घर में शुभ मुहूर्त में हवन आदि का आयोजन करें. इसके साथ ही गणेश का स्वस्तिवाचन का पाठ करें. सम्मान पूर्वक लकड़ी के पाट पर स्वच्छता के साथ गणेश जी की मूर्ति रखें, इसके बाद फूल, मिष्ठान, अगरबत्ती आदि चढ़ाएं. गणेश जी की आरती उतारें. इसके बाद पूरी श्रद्धा के साथ गणेश जी को विसर्जन स्थल पर ले जाएं. विसर्जन के दौरान स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए. भगवान गणेश का विसर्जन करते समय गणेश मंत्र आदि का जाप करते रहना चाहिए.


गणेश चतुर्थी 2021- शुभ मुहूर्त
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त- प्रातः 11:03 से दोपहर 01:32 बजे तक (10 सितंबर 2021)
चतुर्थी तिथि शुरू- 10 सितंबर 2021, को दोपहर 12:18 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त- 10 सितंबर 2021, को रात 09:57 बजे
गणेश महोत्सव आरंभ- 10 सितंबर, 2021
गणेश महोत्सव समापन- 19 सितंबर, 2021
गणेश विसर्जन- 19 सितंबर 2021, रविवार


यह भी पढ़ें:
Shradh 2021: श्राद्ध कब से आरंभ हो रहा है, जानें पहले श्राद्ध की डेट और तिथि


Radha Ashtami 2021: राधा अष्टमी कब है? जानें इस पर्व का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि


गुरु और शनि आ रहे हैं एक साथ, शनि के साथ गुरु बना रहे हैं 'नीचभंग राजयोग', इन राशियों को रहना होगा बहुत ही संभल कर