Happy Guru Purnima 2022 Wishes Messages: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है. 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी. कहते हैं इस दिन गुरुओं की पूजा कर उनसे आर्शीवाद लेने पर भाग्य में वृद्धि होती है. इस दिन वेदों के रचियता महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. हिंदू धर्म में गुरु को भगवान से बढ़कर माना जाता है. गुरु पूर्णिमा पर अपने प्रिय गुरुओं को कई लोग वस्त्र, आदि चीजें भेंट करते हैं. गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए गुरु पूर्णिमा सबसे खास दिन होता है. गुरु को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर उन्हें गुरु पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं.


गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य




गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण


जीवन की हर मुश्किल में, समाधान दिखाते हैं आप 
नहीं सूझता जब कुछ, तब याद आते हैं आप 
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप


क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं आपका
अगर जीवन भी अपना दे दूं


आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद जिंदगी यूंही गुमनामी में बिता रहे होते!


आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना


जीवन में दिया जो पहला ज्ञान
उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम


आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो
इस शिष्य के मार्गदर्शक हो
श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण
कोटि कोटि मेरा तुमको नमन


Happy Guru Purnima 2022 Quotes: गुरु पूर्णिमा पर अपने प्रिय गुरुओं को दें बधाई, भेजें ये शुभकामनाएं संदेश


Guru purnima 2022 Daan: कल गुरु पूर्णिमा पर बन रहें हैं 4 राजयोग, नोट करें स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.