Happy Mahavir Jayanti Wishes: भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थकर हैं. मान्यता है कि चैत्र महीने के शुक्लपक्ष की त्रयोदशी को ही इनका जन्म हुआ था. इसलिए हर साल इस दिन को इनकी जयंती के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि भगवान महावीर ने 12 सालों तक कठोर तप किए थे और अपनी सभी इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली थी. महावीर जयंती का पर्व जैन धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक है. इस खास अवसर पर आप भी अपनों को इन संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां देखिए महावीर जयंती की कुछ खास शुभकामनाएं संदेश.



महावीर जिनका नाम है
अहिंसा है उनका नारा
त्रिशला नंदन को
बार-बार है प्रणाम हमारा
महावीर जयंती की शुभकामनाएं..




अज्ञान का अंधकार मिटाया महावीर ने
जियो और जीने दो, सिखाया महावीर ने
हैप्पी महावीर जयंती 2023




जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन!
महावीर जयंती 2023 की शुभकामनाएं





बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।


हैप्पी महावीर जयंती 2023



सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार ।
हैप्पी महावीर जयंती 2023




तू करता तो वो है, जो तू चाहता है,
पर होता तो वो है, जो मैं चाहता हूं,
इसलिए तू वो कर, जो मैं चाहता हूं,
फिर वो होगा, जो तू चाहता है.


महावीर जयंती की शुभकामनाएं...





त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता,
बरसों की तपस्या का फल है,
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता.
महावीर जयंती 2023 की बधाई!




महावीर जिनका नाम है,
पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है.
महावीर जयंती की आपको शुभकामनाएं..




ये भी पढ़ें: Mahavir Jayanti 2023: महावीर जी के इन 5 सिद्धांतों में छिपा है सफलता का राज, अपनाने वाले का होता है बेड़ा पार




Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.