Horoscope 2022: साल 2021 खत्म होने के छोर पर है, और नए साल को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में लोग नए साल पर नई उम्मीदें और नए सकंल्प लेने को तैयार हैं. कोरोना महामारी के चलते इस साल लोगों को बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. लेकिन आने वाला साल सभी लोगों के लिए खुशियां लाए, इसकी उम्मीद हम और आप सभी कर रहे हैं. ऐसे में नए साल पर इस एक चीज को पर्स में रखने से सालभर पैसों की तंगी नहीं होती. 


शास्त्रों में नए साल की नई शुरुआत करने को लेकर कई उपाय बताए गए हैं. ऐसा करने से पूरा साल आपके पास जमकर पैसा बरसेगा. पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. तो आइए जानते हैं पूरे साल धन-वृद्धि के उपायों के बारे में.


- नए साल के पहले दिन महिलाएं लाल रंग के वस्त्र धारण करें. कहते हैं कि लाल रंग तरक्की का सूचक है और समृद्धि का प्रतीक है. लाल रंग में मां भगवती और मां लक्ष्मी का वास होता है. और अगर आप पहले दिन लाल रंग के वस्त्र पहनती हैं, तो सालभर धन की वर्षा होगी. धन-संपदा का आना बना रहेगा. 


- नए साल पर पीपल का एक पत्ता लेकर उसे अभिमंत्रित कर लें और फिर नए साल के पहले दिन अभिजीत मुहूर्त में इसे अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से पूरा साल आपको कभी भी कंगाली का सामना नहीं करना पड़ेगा. कहते हैं कि पीपल के पत्ते में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. और पर्स में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 


- मान्यता है कि चावल के दानों को अगर नए साल के पहले दिन पर्स में रख लें तो पूरा साल विशेष लाभ होता है. चावल यानी अक्षत को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Vishwanath Temple: भगवान शिव के क्रोध से क्यों उत्पन्न हुए थे काल भैरव, जानें ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ की पूरी पौराणिक कथा


Pradosh December 2021 Date: मार्गशीर्ष माह का दूसरा गुरु प्रदोष व्रत कब है? जानें तिथि, शिव पूजा मुहूर्त और महत्व