New Year Good Luck Traditions: साल 2023 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए. नए साल में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. नए साल से पहले लोग घर मां लक्ष्मी के आगमन की भी विशेष तैयारी करते हैं. जीवन में कुछ बदलाव करके नए साल को खुशहाल बनाया जा सकता है. नए साल पर किए गए कुछ उपाय तरक्की के नए-नए रास्ते खोलते हैं. आइए जानते हैं साल 2023 शुरू होने से पहले आपको अपने जीवन में कौन से बदलाव करने चाहिए.
नया साल शुरु होने से पहले करें ये काम
- नए साल के पहले दिन घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे जीवन में खुशहाली आती है. व्यापार करते हैं तो साल के शुरुआत से एक दिन पहले दुकान के मुख्य द्वार पर यमकीलक यंत्र लगाना उत्तम रहता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है और जीवन में तरक्की मिलती है.
- नए साल पर या एक दिन पहले ही घर या दुकान से फालतू कबाड़ या टूटी-फूटी मूर्ति, बंद घंड़ी, खराब कंप्यूटर, टूटा आईना जैसी चीजों को घर से बाहर कर दें. कहते हैं घर में ऐसी चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हर काम में रुकावट आती है. नए साल से पहले घर से चीजें बाहर कर दें. इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
- आमतौर पर लोग दिवाली के दिन ही घर और दुकान पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति लगाते हैं लेकिन आप अपने नए साल की शुरुआत में भी लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति लगा सकते हैं. इससे नए साल की शुरुआत बहुत शुभ होती है. लक्ष्मी गणेश की साथ वाली तस्वीर लगाने से उनका आशीर्वाद बना रहता है.
- घर में कोई टूटा फर्नीचर जैसे मेज, सोफा या कुर्सी बहुत दिनों से ऐसे ही रखी है तो नए साल से पहले इसे घर से बाहर निकाल दें. खराब फर्नीचर घर में दुर्भाग्य और नकारात्मक ऊर्जा लाता है घर का फर्नीचर हमेशा सही स्थिति में होना चाहिए.
- साल की शुरुआत में अपने घर में पिरामिड स्थापित करें. कहते हैं कि घर या दुकान में पिरामिड रखने से सकारात्मकता आती है. साथ ही व्यापार में भी खूब फायदा होता है. मान्यता है कि पिरामिड के प्रभाव से आस-पास की चीजों पर भी सकारात्मक असर होता है.
ये भी पढ़ें
भाग्यशाली माना जाता है फेंगशुई मेंढक, घर में रखते ही मिलते हैं ये शुभ परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.