Happy New Year 2023 Live: हैप्पी न्यू ईयर 2023...आ गया नया साल, क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारें, जानें

Happy New Year 2023 Astro Live: साल 2023 शुरू हो चुका है. नववर्ष हम सभी के लिए खुशियां लेकर आए. इस नए साल में हमारी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं

ABP Live Last Updated: 01 Jan 2023 06:06 PM
2 जनवरी को पुत्रदा एकादशी पर संतान के लिए करें ये उपाय
इस दिन वैवाहिक दंपत्ति भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करें. ब्रह्ममुहूर्त में चांदी के लौटे में दूध में मिश्री मिलाकर पीपल की जड़ में चढ़ाएं. इससे योग्य संतान की प्रप्ति होगी. संतान पर आने वाला संकट टल जाएगा. संतान सालभर सुखी रहेगी.
साल 2023 में कब-कब हैं पूर्णिमा


साल 2023 में 2 महीने का होगा सावन

नए साल में सावन 4 जुलाई से 17 जुलाई तक रहेगा. साल 2023 में अधिक मास 18 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे हैं जिसका समापन 16 अगस्त 2023 को होगा.


पहला सावन सोमवार - 10 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार - 17 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार - 21 अगस्त
चौथा सावन सोमवार - 28 अगस्त

जनवरी 2023 के व्रत-त्योहार


साल 2023 के पहले सोमवार पर ये उपाय प्रेम विवाह की बाधा करेगा दूर

नए साल में सोमवार के दिन गंगाजल से भोजलेनाथ का रुद्राभिषेक करें और 108 बेलपत्र पर चंदन से श्री राम लिखकर चढ़ाएं. इसके बाद माता पार्वती को सुहाग की समाग्री भेंट करें और शिव पार्वती के मध्य लाल रंग की मौली से गठजोड़ बांधकर प्रेम विवाह की प्रार्थना करें. कहते हैं ये उपाय सारी परिस्थितियों को आपकी तरफ मोड़ देता है.

भारत में एक नहीं बल्कि पांच बार मनाया जाता है नए साल का जश्न

1 जनवरी 2023 के साथ ही नए साल का आगाज हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक नहीं बल्कि पूरे पांच बार नए साल का जश्न मनाया जाता है, जोकि अलग-अलग धर्म, परंपरा और संस्कृति से संबंधित होते हैं.


पहला नववर्ष- यह ईसाई नववर्ष होता है, जिसे 1 जनवरी को भारत समेत विश्वभर में मनाया जाता है.


दूसरा नववर्ष-इसे पारसी नववर्ष कहते हैं. इसे नवरोज महोत्सव के रूप में मनाया जाता है.


तीसरा नववर्ष- पंजाबी में बैसाखी के त्योहार को नए साल के रूप में मनाया जाता है. इसे सिख नानकशाही के कैंलेंडर के अनुसार मनाया जाता है.


चौथा नववर्ष- हिंदू धर्म में पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रथम तिथि को नववर्ष मनाया जाता है. इसे हिंदू नव संवत्सर कहा जाता है.


पांचवा नववर्ष- दीपावली के अगले दिन जैन में नववर्ष मनाया जाता है. इसे वीर निर्वाण संवत कहा जाता है.

नए साल 2023 में घर पर लगाएं ये पौधा, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नए साल के दिन घर पर तुलसी के पवित्र पौधे को लगाना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे घर पर मौजूद सभी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होगा और धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि रविवार के दिन तुलसी के पौधे को स्पर्श करना, पत्तियां तोड़ना या जल अर्पित करना वर्जित होता है. इसलिए आप नए साल में रविवार के अलावा किसी भी जिन इस पौधे को लगा सकते हैं.

नए साल 2023 में घर पर लगाएं ये पौधा, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नए साल के दिन घर पर तुलसी के पवित्र पौधे को लगाना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे घर पर मौजूद सभी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होगा और धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि रविवार के दिन तुलसी के पौधे को स्पर्श करना, पत्तियां तोड़ना या जल अर्पित करना वर्जित होता है. इसलिए आप नए साल में रविवार के अलावा किसी भी जिन इस पौधे को लगा सकते हैं.

नए साल 2023 पर जरूर करें ये 5 काम, सालभर बनी रहेगी बरकत

नए साल के पहले दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष में कुछ कार्यों के बारे में बताया गया है, जिसे साल के पहले दिन करने से दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और सालभर घर पर बरकत बनी रहती है. इसलिए साल के पहले यानी आज इन कामों को जरूर करें.



  • नए साल पर सूर्यदेव की पूजा करने का विधान है. लेकिन इसी के साथ इस दिन यम देव के नाम घर के दक्षिण दिशा में सूर्यास्त के बाद एक दीपदान जरूर करें.

  • साल के पहले दिन घर के मुख्य द्वार की साफ-सफाई करें. मुख्य द्वार को फूल-माला या बंदनवार से सजाएं और स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. संध्या में मुख्य द्वार पर घी का दीपक भी जलाएं.

  • नए साल पर दान-दक्षिणा का भी विशेष महत्व है. इस दिन आप अपने सामर्थ्यनुसार तिल, गुड़, गर्म कपड़े, पैसे आदि का दान गरीब और जरूरतमंदों में करें. 

  • नए साल के दिन सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार के सामान का दान करें. इससे दांपत्य जीवन में खुशियां रहती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

  • नए साल पर अपने पर्स में हरी इलायची, चांदी का सिक्का, पीपल का पत्ता या चावल आदि इनमें से कोई भी एक चीज रख लें. इससे पर्स कभी खाली नहीं रहेगा.

नए साल 2023 में घर पर लगाएं इस तरह से घड़ी, चमक जाएगी किस्मत

नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल में अगर आप घर के लिए नई घड़ी खरीद रहे हैं तो इसे उचित दिशा में लगाएं, तभी इसका लाभ मिलेगा. घर के लिए गहरे रंग की घड़ी बिल्कुल भी न खरीदें. साथ ही आप दक्षिण दिशा में घड़ी को लगाने से बचें. घड़ी के लिए पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा को बेहतर माना गया है. साथ ही त्रिकोण या त्रिभुजाकार की घड़ी को भी घर पर नहीं लगाना चाहिए.

आज गलती से भी न करें ये काम, सालभर बना रहेगा दुर्भाग्य

नया साल अपने साथ नई उमंगें और आशाएं लेकर आता है. इसलिए आज ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे आपको पूरे साल पछताना पड़े. इसलिए इन कामों को आज नए साल के मौके पर करने से बचें.



  • आज चीजों की तोड़फोड़ करने से बचें

  • रोना-धोना या लड़ाई-झगड़े आज न करें.

  • आज पर्स को खाली न रखें. इसमें कुछ पैसें जरूर रखें.

  • किसी से आज कर्ज लेने से बचना चाहिए.

  • ऐसी चीजें जिससे नकारात्मकता बढ़ती है, उसे आज के दिन नहीं करें.

इन खूबसूरत शायरियों के साथ दें नए साल 2023 की शुभकामनाएं

नया साल बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला
नए साल 2023 की शुभकामनाएं..


सब गमों को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो
आपको नए साल की शुभकामनाएं..


कोई हार गया, कोई जीत गया, 
ये साल भी आखिर बीत गया.
हैप्पी न्यू ईयर 2023....

नए साल 2023 पर इन कामों के लिए लें दृढ़ संकल्प

साल के पहले दिन लोग कुछ न कुछ संकल्प जरूर लेते हैं. इन संकल्पों से कार्य में सफलता और उन्नति मिलती है. लेकिन संकल्प दृढ़ होना चाहिए और ऐसा होना चाहिए, जिसे आप किसी कीमत पर भी पूरे साल निभाएं. 


नए साल 2023 के संकल्प



  • बीते साल 2022 के अधूरे कामों को इस साल पूरा करने का संकल्प.

  • आर्थिक बचत का संकल्प लें. इससे न सिर्फ आपका नया साल बल्कि भविष्य संवर जाएगा.

  • रिश्तों को अहमियत देने का संकल्प आज नए साल के खास मौके पर जरूर करें. क्योंकि रिश्तों से ज्यादा बहुमूल्य चीज संसार में कुछ नहीं.

  • शरीर को स्वस्थ रखने का संकल्प लें. जब आपका शरीर सेहतमंद रहेगा तभी आप अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे और दूसरों का भी ध्यान रख पाएंगे. 

वास्तु टिप्स 2023: नए साल में घर पर न रखें ये पुरानी चीजें

नए साल 2023 का आगाज हो चुका है. नए साल में घर पर सुख-समृद्धि और खुशहाली बने रहे इसलिए आज ही घर से कुछ चीजों को बाहर निकाल दें. ये चीजें घर पर नकारात्मकता का कारण बनती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर ऐसी चीजें बिल्कुल न रखें जो बेकार हों या जिनका इस्तेमाल न होता हो. वास्तु के अनुसार नए साल में टूटा हुआ शीशा, भगवान की खंडित मूर्तियां, पुराने फटे कपड़े, बंद पड़ी घंड़ी आदि जैसी चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए.

नए साल 2023 के लिए लाएं नया कैलेंडर, वास्तु नियमों का रखें ध्यान

नया साल 2023 शुरू हो चुका है और घर का कैलेंडर भी बदलने वाला है. नए साल में घर पर नया कैलेंडर लगाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें, वरना मुसीबत हो सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कैलेंडर को दक्षिण दिशा या इस दिशा की दीवार में भूलकर भी न लगाएं. इससे घर की सुख-समृद्धि प्रभावित होती है और तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा को कैलेंडर लगाने या रखने के लिए अनुकूल माना गया है. इन दिशा में कैलेंडर लगाने से जीवन में उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होते हैं.

मकर राशि वालों की व्यापार में होगी उन्नति

मकर राशि- वर्कस्पेस पर टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा ऐसे में उन्हें मेहनत करके खुद को साबित करना होगा. अपने कर्मियों का मान-सम्मान करने से आपके व्यापार की उन्नति होगी. युवा किसी के साथ भी अहंकार का टकराव करने से बचें वरना आपकी छवि खराब हो सकती है. परिवार में छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें वरना घरेलू कलह का सामना करना पड़ सकता है. दिल के मरीज दवा लेने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें इसके साथ ही व्यर्थ में तनाव लेने से बचें. डॉक्टर के संपर्क में रहें और नियमित चेकअप कराए.

इस दिन लगेगा साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को रात 8 बजकर 45 मिनट लगेगा और करीब 1 बजे समाप्त होगा. हालांकि पहला चंद्र ग्रहण 2023 भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. 

नए साल पहले दिन इन्हें रहना होगा सतर्क

कन्या राशि- वर्कस्पेस पर आप अपने दिमाग को सक्रिय रखें और काम करने के लिए हमेशा सर्तक रहें. अन्यथा नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे. विषम परिस्थितियों में अच्छा काम करने का अभ्यास विजय दिलाएगा. व्यापार में मंदी के कारण धन के मामले में कुछ कमी होगी. अपेक्षित लाभ न मिलने पर परेशान मत हो अपनी मेहनत को जारी रखें जिसका फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा.

नए साल के पहले रविवार करें सूर्य देव की पूजा और मंत्रों का जाप

नए साल 2023 की शुरुआत रविवार के दिन से हुई है, जोकि भगवान सूर्य देव को समर्पित है. आज तांबे के लोटे में अक्षत, लाल चंदन, लाल फूल और शुद्ध जल भरकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. इसके बाद सूर्य देव के 12 नामों के मंत्र ‘आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर, दिवाकर नमस्तुभ्यं, प्रभाकर नमोस्तुते। सप्ताश्वरथमारूढ़ं प्रचंडं कश्यपात्मजम्, श्वेतपद्यधरं देव तं सूर्यप्रणाम्यहम्।।‘ का जाप करें.

आज सिंह राशि वालों को मिलेगा बेहतर परिणाम

सिंह राशि- वर्कस्पेस पर वर्क लोड अधिक होने से मेहनत भी अधिक करनी पड़ सकती है लेकिन ऑफिस के काम में अधिक मेहनत के बाद ही बेहतर परिणाम भी मिलेंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य, सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से व्यापार की सफलता को देखकर ईर्ष्या करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. विद्यार्थी को यदि किसी विषय का अध्ययन करने में समस्या हो रही है तो उन्हें अपने शिक्षक से फोन पर ही मार्गदर्शन ले लेना चाहिए. घर के सभी बुजुर्गों का ध्यान रखें विशेष रूप से अपने नाना-नानी और दादा-दादी का उन्हें समय दें और उनकी भरपूर सेवा करें.

कर्क राशि वालों का कैसा होगा साल का पहला दिन, जानें

कर्क राशि- वर्कस्पेस पर आपके मन में अनावश्यक कारण ही उलझन बनी रह सकती हैं जिस कारण आपका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा. व्यापार में बिना प्रयास और मेहनत के कुछ भी संभव नहीं हैं इसलिए मेहनत करते रहिए जल्दी ही गति आएगी. खिलाड़ियों को समय के मोल को समझ कर उसे बर्बाद नहीं करना चाहिए और तुरंत ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.घर के मुखिया का ध्यान रखें, बढ़ती ठंड की वजह से बीमार होने पर डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें अन्यथा समस्या हो सकती है.

मिथुन राशि वालों को नए साल के पहले दिन मिलेगी प्रशंसा, जानें कैसा रहेगा पूरा दिन

मिथुन राशि- वर्कस्पेस पर दिमाग में कार्य करने को लेकर नए-नए विचार आएंगे. जिसके कारण आप सभी से तारीफ बटोरेंगे. पार्टनरशिप बिजनेस में व्यापार विस्तार के लिए नई योजना बना सकेंगे. साथ ही अगर आप कुछ नया करने की योजना बना रहे है, तो 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के मध्य करें. विद्यार्थी समय प्रबंधन पर फोकस करके आगे की योजना करेंगे तो उन्हें बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. घर में किसी सदस्य के आचरण को लेकर चिंतित हो सकते हैं, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है उन्हें समझा कर उनकी आदतों में सुधार कर सकते हैं. सेहत के मामले में सर्द के मौसम का ध्यान रखें. हृदय रोगी खासकर ध्यान रखें.

आपक के लिए नए साल का पहला दिन कैसा रहेगा, जानें

वृषभ राशि- ग्रहण दोष के बनने से  ऑफिस के कामों को जल्दबाजी में करने से बचें. आपकी छोटी सी गलती पर भी बॉस आपकी क्लास ले सकते हैं. बिजनेसमैन अधिक मुनाफे के चक्कर में उत्पाद की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न करें, क्वालिटी को कायम करते चले जिससे आपके ग्राहक की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होती रहें. नई पीढ़ी द्वारा किए गए प्रयासों में सफलता मिलने पर उनके आत्मविश्वास और मनोबल में बढ़ोतरी होगी. दान-पुण्य की ओर ध्यान लगाना चाहिए इसके लिए आप गरीब और असहाय लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करा सकते हैं. ग्रहण दोष के बनने से पाइल्स रोगी कब्ज की दिक्कत से बचकर रहें इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें. इसके साथ ही पेट दर्द की समस्या भी परेशान कर सकती है.

वास्तु टिप्स 2023

नए साल 2023 में यदि आप घर के लिए नई घड़ी खरीदने वाले हैं तो घड़ी के रंग और आकार का भी ध्यान रखें और इसे वास्तु के अनुसार उचित दिशा में लगाएं. इससे घर पर सकारात्मकता का संचार होता हैं और घड़ी के साथ ही घर-परिवार के लोगों का समय भी अच्छा बीतता है. वास्तु के अनुसार जानते हैं घड़ी लगाने की सही दिशा, रंग और आकार के बारे में.


वास्तु के अनुसार घड़ी लगाने की दिशा


घड़ी लगाने के लिए पूर्व दिशा को सबसे अच्छा माना जाता है.
इसके साथ ही आप पश्चिम और उत्तर दिशा में भी घड़ी लगा सकते हैं.
लेकिन दक्षिण दिशा में भूलकर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
घर की बालकनी या बरामदे भी घड़ी न लगाएं.
दरवाजे के ठीक ऊपर भी घड़ी लगाने से बचें.

इनका दिन रहेगा अच्छा

कल का राशिफल यानि 1 जनवरी 2023, साल का पहला दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. मेष राशि वालों की बात करें आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. आप अपने आत्मविश्वास से सभी कार्यों को पूरा करेंगे

इन प्ररेणादायी संदेशों से दें न्यू ईयर 2023 का मुबारकबाद
है नहीं लक्ष्य आसान
सुख को पाना है तो
अपने दुखों को कर दरकिनार
आया नया साल 2023 लेकर उम्मीदों का भंडार.

चलो इस साल अपनी तकदीर को नया मोड़ देते हैं
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं.

असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं.
ऐसे प्ररेणादायी संदेश से कहें हैप्पी न्यू ईयर 2023
नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
नए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल हो

उत्साह बीते कल से सीखो
आज के लिए जिओ और आने वाले
कल से आशा रखो
इन संस्कृत श्लोकों के साथ दें नए साल की बधाई

दीघयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु।


विजयः भवतु। नववर्ष 2023 शुभेच्छा


वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।


निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।


सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः


सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत।।

इस अनोखे अंदाज में 2023 का करें Wish

नववर्षं नवचैतन्यं ददातु
नववर्ष नवहर्षम् आनयतु।


आशासे त्वज्जीवने नवं वर्षम् अत्युत्तमं 
शुभप्रदं स्वप्नसाकारकृत् कामधुग्भवतु।


एकदंताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नमः।
प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने।।

नए साल में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

मेष राशि: नए साल में शनि देव 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि का गोचर से मेष राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इस राशि के लोगों की आय में लगातार वृद्धि होगी. पुश्तैनी संपत्ति के मामले में लाभ मिलने के प्रबल आसार है. विवाह की बाधाएं दूर होंगी. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वहीं बिजनेस में तरक्की मिलेगी. नया व्यवसाय शुरु करने का अनुकूल समय है.

साल 2023 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

मंगल पर इंसान - नास्त्रेदमस ने नए साल 2023 की भविष्यवाणी में कहा है कि इंसानों को अब मंगल पर जाने के मानव मिशन को बड़ी सफलता मिलेगी.
नए पोप - साल 2023 के लिए नास्त्रेदमस ने कहा के लिए पोप फ्रांसिस अंतिम सच्चे पोप होंगे. इसके बाद वाला पोप एक घोटाला करेगा. 

साल 2023 कैलेंडर


साल 2023 के संकल्प

बचत का संकल्प - सेविंग्स न सिर्फ आपको मुसीबतों से बचाती है बल्कि इससे भविष्य भी संवर जाता है.
रिश्तों को समय दें - काम और परिवार दोनों का बैलेंस ही खुशहाल जीवन की निशानी है.
लक्ष्य साधने का संकल्प लें - जो लक्ष्य तय करें उसे पाने के लिए साल 2023 में जी तोड़ मेहनत करें तभी सफलता हासिल होगी.

साल 2023 में राशि अनुसार दें उपहार

मेष राशि वालों को लाल रंग मूर्ति, कपड़े, गैजेट्स दे सकते हैं. इससे रिश्तों में मजबूती आएगी.



वृष राशि के लोगों को उपहार में नीले रंग के वस्त्र, फूल दे सकते हैं. इससे कुंडली में दोनों का शुक्र मजबूत होगा.



मिथुन राशि वालों को हरे रंग का पेन, लगेज बैग या किताब देने सें सौभाग्य की वृद्धि होगी.




सबसे पहले न्यूजीलैंड ने मनाया नए साल 2023 का जश्न

सबसे पहले न्यूजीलैंड नए साल 2023 का जश्न मनाया गया. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में आतिशबाजी की गई.


 





1 जनवरी 2023 पर बन रहा है 4 शुभ योग का संयोग

रवि योग - पूरे दिन
सिद्ध योग - 1 जनवरी 2023, सुबह 07 बजकर 25 - 2 जनवरी 2023, सुबह 06 बजकर 58
शिव योग - 31 दिसंबर 2022, सुबह 08 बजकर 20 - 1 जनवरी 2023, सुबह 07 बजकर 25
सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 07 बजकर 16 - दोपहर 12 बजकर 48 (1 जनवरी 2023)

नए साल के पहले दिन राशि के अनुसार करें ये काम

मेष राशि (Aries): मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल देव से शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मसूर की दाल का दान करें. साल के पहले दिन नहाने के पानी में लाल चंदन का चूर्ण डालकर स्नान करें.



वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. नए साल पर सुख-समृद्धि के लिए 1 जनवरी के दिन आप स्नानादि कर शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करें.

नए साल में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए साल 2023 खुशियों की सौगात लेकर आएगा. कार्यस्थल पर अधिकार आपके काम से खुश होंगे, जिससे प्रमोशन मिल सकता है.  देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से वित्तीय सुविधाएं मिलेंगी. करियर में अच्छी तरक्की मिलेगी. नए साल में धनु राशि वालों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी.

जानिए 2023 के लिए अपना लकी नंबर

मेष- साल 2023 में मेष राशि के लिए 7 और 9 नंबर बहुत लकी रहने वाला है. यह नंबर आपके लिए कामयाबी के दरवाजे खोल सकते हैं. नए साल पर आप अपना कोई भी शुभ काम इन तारीखों पर कर सकते हैं.


वृष- नए साल में वृषभ राशि वालों के लिए लकी नंबर 5 और 6 हैं. ये दोनों ही अंक आपके रास्ते में आ रही मुश्किलों को दूर कर देंगे. दो अंकों की राशि अगर जोड़ने पर 5 या 6 आती है तो आपकी किस्मत खुल सकती है.


मिथुन- नए साल 2023 के लिए मिथुन राशि के लिए भी शुभ अंक 5 और 6 ही हैं. आप अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय इन अंकों में ले सकते हैं.


कर्क- साल 2023 के लिए कर्क राशि वालों के लिए 2 और 6 नंबर बहुत लकी हैं. इन दोनों अंको पर आप कोई भी जरूरी काम कर सकते हैं.


सिंह- नए साल के लिए इस राशि के लिए लकी नंबर्स हैं 1 और 7 हैं. ये अंक आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगे.  


कन्या- साल 2023 के लिए कन्या राशि वालों के लिए भाग्यशाली अंक 1, 6 और 7 हैं. ये अंक नए साल में आपके लिए गुडलक लेकर आएंगे. सफलता पाने के लिए आप इनमें से कोई नंबर चुन सकते हैं. 


तुला- तुला राशि के लिए नए साल के भाग्यशाली अंक 8 और 1 है. कोई भी नया काम शुरू करने या नई चीजें खरीदने में आप इस अंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.


वृश्चिक- नए साल में वृश्चिक राशि के लिए 1, 3, और 7 सबसे ज्यादा लकी रहने वाले हैं. जीवन में कोई भी समझदारी भरा निर्णय आप इन अंकों पर ही लेने का प्रयास करें.


धनु- धनु राशि वालों के लिए साल 2023 में 3,5 और 8 नंबर सबसे ज्यादा शुभ हैं. ये अंक जीवन में आपके लिए आर्थिक स्थिरता लेकर आने वाले हैं.


मकर- मकर राशि के लिए लकी नंबर  3, 4 और 9 हैं.  ये अंक आपकी राह में आने वाली बाधाओं और समस्याओं से निपटने में आपकी मदद करेंगे. 


कुंभ- नए साल में कुंभ राशि वालों के लिए शुभ अंक 3, 7 और 9 हैं. ये अंक नए साल में  न सिर्फ आपको सफलता दिलाएंगे बल्कि आय के नए दरवाजे भी खोलेंगे. 


मीन- मीन राशि वालों के लिए नए साल में 3 और 9 नंबर गुडलक लेकर आएंगे. ये अंक आपकी रास्ते की रुकावटों को दूर करने में मदद कर सकते हैं. 

साल 2023 में इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, क्या आप शामिल हैं?

मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए साल 2023 आर्थिक रूप से बेहतर रहेगा. इन्हें अलग-अलग जगह से धन प्राप्त होगा. मां लक्ष्मी का आपको साथ मिलेगा. बुद्धि और योग्यता के बल पर आपके पद के साथ मान-सम्मान में भी बढोत्तरी होगी.

नए साल की शुरुआत से पहले पर्स से हटा दें ये 4 चीजें

  1. पर्स में कभी भी कोई नुकीली या धातु से बनी चीजें नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि पर्स में चाकू, पिन और चाबी जैसी चीजें रखने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं. इसके प्रभाव से व्‍यक्ति धीरे-धीरे गरीबी की ओर बढ़ने लगता है. नए साल के आगमन से पहले पर्स से ये चीजें निकाल दें. 

  2. पर्स या वॉलेट में कभी भी कोई बिल या पुरानी रसीद जैसी चीजें ना रखें. पर्स में कागजों का ढेर लगाने पर राहु दोष लगता है जो धन हानि और बेवजह के खर्चों का कारण बनता है. इसलिए नया साल आने से पहले अपने पर्स से पुरानी चीजें हटा दें.

  3. अपने पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए लेकिन उनकी तस्वीर कभी भी पर्स में नहीं रखनी चाहिए. इससे दोष लगता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूर्वजों की तस्‍वीरों को अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इसी तरह पर्स में कभी भी भगवान की तस्‍वीर भी नहीं रखनी चाहिए. भगवान की फोटो पूरे सम्मान से पूजा घर में लगाएं. 

  4. अपने पर्स या वॉलेट में कभी भी नोटों को तोड़ मरोड़कर नहीं रखना चाहिए. रुपए-पैसे मां लक्ष्मी के प्रतीक माने जाते हैं और उन्हें  अव्यवस्थित तरीके से रखने पर मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं. इसलिए पर्स में रुपए हमेशा व्‍यवस्थित ढंग से रखें.

नए साल में घर में लगाएं ये छोटा सा पौधा, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

नए साल को बेहतर बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. नए साल को खुशहाल बनाने के लिए आप फेंगशुई के आसान उपायों को आजमा सकते हैं.फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करती हैं.फेंगशुई में एक छोटे से पौधे को घर में रखना बहुत शुभ माना गया है. इस पौधे को बैम्बू प्लांट या बांस का पौधा कहा जाता है. माना जाता है कि इसे लगाने से घर खुशियों से भर जाता है और किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है. फेंगशुई के अनुसार यह पौधा ऐसी जगह पर लगाना चाहिए, जहां पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठते हैं. इसे ड्राइंग रूम में रखना ज्यादा शुभ माना जाता है.

नए साल में घर के मुख्य द्वार पर रखें ये 6 चीजें, घर में होगा मां लक्ष्मी का आगमन

  • नए साल के आगमन से पहले घर के वास्तु दोष दूर करने के उपाय करें. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. 

  • घर के मुख्य द्वार की दायीं ओर शुभ-लाभ का निशान अंकित कराने से घर के सदस्यों को लाभ मिलता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होती है.

  • सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य 
    द्वार के सामने तुलसी का पौधा लगाने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. 

  • हर शुभ कार्य में घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार बांधा जाता है. सनातन धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है. माना जाता है बंदनवार घर में सौभाग्य लेकर आता है. इसे लगाने से घर में माता लक्ष्मी का भी आगमन होता है. बंदनवार में हमेशा आम या अशोक के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए.

  • घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शुक्रदेव को प्रसन्न करना जरूरी है. घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ सुगंधित पुष्पों के गमले लगाएं और इनमें रोज पानी दें. ऐसा करने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

  • घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए सूर्य की कृपा होनी जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार पर सूर्य यंत्र लगाया जाये तो इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. ऐसा करने से घर धन-धान्य से भर जाता है.

वार्षिक राशिफल: राशि अनुसार जानें आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023

New Year Horoscope 2023:  वर्ष 2023 राशिफल आपको यह बताएगा कि साल 2023 में आपके साथ क्या क्या होने वाला है तो क्या उत्सुक है यह जानने के लिए कि आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है आइए आपको हम बताते हैं साल 2023 का राशिफल-


मेष वार्षिक राशिफल 2023/Mesh Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 को देखते हुए इस साल मेष राशि वालों के सितारे आसमान को छू सकते हैं. 17 जनवरी को शनि देव कुंभ राशि में दोबारा परिवर्तन करेंगे शनिदेव की इस गोचर से मेष राशि वाले जातकों  की किस्मत पलट सकती है, बुलंदियों को छू सकते है और आर्थिक लाभ मिलने के काफी ऊंचा उठ सकते हैं जिसके चलते आप की स्थिति बहुत ही अच्छी रह सकते हैं. बात करें नौकरी पेशा और व्यापारियों की इन लोगों को काफी बड़ी सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं.


आप अपने कार्य क्षेत्र में एक के बाद एक सफलताओं को प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते जाएंगे. व्यापारी लोगों को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के बहुत सारे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. 22 अप्रैल को गुरुदेव बृहस्पति मेष राशि में आते ही आपके अंदर ज्ञान का संचार हो सकता है और आपका भाग्य बुलंदियों को छू सकता है. इस साल राहु आप के प्रथम भाव में गोचर कर रहे हैं जिसके चलते आपकी सेहत में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से आप में असमंजसता बढ़ सकती है. केतु ग्रह का सप्तम भाव में गोचर से आपके प्रेम और व्यवहारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 


2023 वार्षिक राशिफल वृषभ/Vrishabha Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार वृषभ राशि वाले को सामने अच्छे बुरे अनुभव लेकर आ सकते हैं. इस वर्ष आपका भाग्य आपका साथ देगा क्योंकि इस पूरे साल आपके भाग्य को चमकाने वाले शनिदेव आपकी राशि के दशवे भाग से गोचर परिवर्तन करेंगे. जिसके रहते आपको बहुत सारे कार्य इस साल पूरे करने में सफलता मिलेगी.  इस वर्ष नौकरीपेशा लोगों को अचानक से तरक्की हो सकती है, जिसकी उन्होंने कामना नहीं की थी. आपको अपनी नौकरी में बड़ा पद प्राप्त हो सकता है.


बात करें व्यापारियों की इस साल बिजनेस में आप तरक्की पाएंगे सफलताये प्राप्त होती रहेगी. 21 अप्रैल 2023 की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रह सकती है. धन कमाने के बहुत सारे मौके मिलेंगे. जिनसे आप धन प्राप्त करेंगे. 22 अप्रैल 2023 से गुरु बृहस्पति देव आपके बारहवें भाव से परिवर्तन करेंगे,  जिसके चलते आपको 22 अप्रैल के बाद बड़ा निवेश बहुत सोच समझ कर करना पड़ेगा,  क्योंकि इसके बाद आपके खर्च बढ़ सकते हैं. आप के खर्चे बढ़ेंगे, इस वर्ष राहु के बारहवें भाव में विराजमान रहेंगे. जिसके चलते आपको कई बड़ी अनचाही हानियां भी हो सकती हैं.  प्रेम व वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. छठे भाव में केतु के कारण आप अपने दुश्मन पर हावी रहेंगे. मगर पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. अगर आपके स्वास्थ्य को देखें तो इस वर्ष आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.


2023 मिथुन वार्षिक राशिफल/Mithun Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए यह साल एक चमत्कार की तरह साबित हो सकता है. इस साल किस्मत आपका साथ देगी क्योंकि शनि देव आपकी कुंडली के नौवें भाग में से परिवर्तन करेंगे. जिसके चलते आपको कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त होंगी कह सकते हैं कि आपकी इच्छाएं पूरी होगी.


ग्यारहवें भाव में राहु का गोचर आपकी आर्थिक स्थिति में सोने पर सुहागा जैसे कह सकते हैं आप को बड़े स्तर पर अचानक से धन लाभ होने की संभावना दिख रही है . यह वर्ष आपको एक वरदान की तरह साबित होगा. केतु के पंचम भाव से गोचर करने के कारण आपके प्रेम संबंध में उतार चढ़ाव हो सकते हैं.  विवाहित शादीशुदा लोगों के ग्रहस्थ जीवन में यह साल खुशियों की बौछार लेकर आ सकता है.


बिगड़े काम बनेंगे, धन आगमन के मार्ग प्राप्त होंगे. गुरु के दशवे भाव में गोचर करने के कारण नौकरी करने वाले लोगों व व्यापारियों कि कह सकते हैं, चांदी ही चांदी हो सकती है. नौकरी पेशा लोगों को मान सम्मान मिलेगा, प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.  इस साल व्यापारियों का बिजनेस खूब आगे बढ़ेगा कह सकते हैं कि व्यापारियों को नए-नए पैसा कमाने के मौके मिलेंगे, जिनसे उन्हें धन लाभ होगा. अगर बात करें आपकी सेहत की तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आप आनंद प्राप्त करेंगे.


2023 कर्क वार्षिक राशिफल/Kark Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए यह साल मिला जुला परिणाम लेकर आ सकता है क्योंकि राहु का दसवें भाव से गोचर होना नौकरी पेशा लोगों की उम्मीद को मायूसी में बदल सकता है. आपको अपने काम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं कहीं तो कुछ लोगों को अपनी नौकरी से निकाला जा सकता है, सावधानी बरतें.शनि देव के अष्टम भाव से गोचर करने के कारण शादीशुदा लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं,  लेकिन हालात काबू में आ सकते हैं अपने संबंधों पर ध्यान दें .


केतु का चौथे भाव से गोचर होने से आपको मानसिक व घरेलू कारणों से आपका मन अशांत रह सकता है. यह वर्ष व्यापारियों के लिए लाभदायक हो सकता है क्योंकि उन्हें अपने बिजनेस को चारों दिशाओं में फैलाने का बढ़िया मौका मिल सकता है. शनिदेव के तृतीय भाव पर नजर होने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन देखने को मिलते रहेंगे. गुरु का नवम भाव में गोचर होने से आपके अंदर आपके अंदर आध्यात्मिकता का संचार हो सकता है.


आप कुछ तीर्थ यात्रा या लम्बे सफर का आनंद भी ले सकते हैं, आपका भाग्य मजबूत होने के कारण अनेक समस्याओं से आपका बचाव होगा. पंचम भाव पर शनिदेव की दसवीं गोचर होने के कारण प्रेम संबंध आपके लिए मुश्किलों का कारण बन सकते हैं अपने संबंधों पर ध्यान दें. अगर आपके स्वास्थ्य को देखें तो इस साल आप काफी फिट रह सकते हैं.


2023 सिंह वार्षिक राशिफल/Singh Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए यह साल बहुत बढ़िया रह सकता है क्योंकि राहु के नौवें भाव से परिवर्तन करने के कारण आप कहीं विदेश  यात्रा पर जा सकते हैं. केतु का तृतीय भाव से गोचर आपको साहसी बुद्धिमानी व पराक्रम को बढ़ाएगा. आपके काम करने की क्षमता बहुत अच्छी रह सकती है. नौकरी करने वालों लोगों के लिए प्रमोशन के योग बने हुए हैं.


व्यापारियों की किस्मत खुलने वाली है कहे तो उनका व्यापार ऊंचाइयों को छू सकता है. आप अपने बिजनेस में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं. शनिदेव का सप्तम भाव से गोचर आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की सौगात लेकर बरसेगा. अपने जीवनसाथी से आप का तालमेलकाफी अच्छा रहने की संभावना दिख रही है, आप दोनों संयम बनाए रखें.


पंचम भाव में राहु की नवम दृष्टि होने के कारण आपके प्रेम जीवन में काफी गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, आपके अपने प्रेमी से लड़ाई झगड़े क्लेश उत्पन्न हो सकते हैं, गुरु का अष्टम भाव से गोचर आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करेगा. आप के आर्थिक हालात काफी सुधरेंगे, इस साल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार दिख रहे हैं, अगर आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें लापरवाही ना करें, तो आप अपनी स्वास्थ्य का भरपूर आनंद ले सकते हैं.


2023 कन्या वार्षिक राशिफल/Kanya Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार यह साल कन्या राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव लेकर आ सकता है. आपको जीवन में मुश्किल व कठिनाइयों का सामना करने में सफलता मिलेगी, छठे भाव में शनि के गोचर करने के कारण आपके दुश्मनों को सबक मिल सकता है. आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. सप्तम भाव से गुरु ग्रह का गोचर आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम की बरसात कर सकता है, आप अपने जीवनसाथी के साथ खुश रहेंगे, आप दोनों की तालमेल बहुत ही अच्छी रह सकती है.


संयम बनाए रखें एक दूसरे को सम्मान दें. प्रेम संबंधों के लिए यह साल चुनौतियां ला सकता है आप और आपकी प्रेमी में मनमुटाव होने से अलग-अलग होने के संकेत मिल रहे हैं. ग्रहों की दशा कह रही है कि व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल काफी उन्नतियों से भरा रह सकता है, बिजनेस करने वालों को काफी आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं. नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के लिए अनेक अवसर  प्राप्त हो सकते हैं. द्वितीय भाव में केतु के गोचर करने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रह सकती है, आपके खर्चों में आए दिन वृद्धि हो सकती है, सोच समझकर निवेश करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की संभावना बन रही है. स्वास्थ्य इस साल अच्छा रहेगा लेकिन अष्टम भाव से राहु का गोचर अचानक से दुर्घटना करा सकता है ध्यान रखें, वाहन चलाते समय सावधानी रखें.


2023 तुला वार्षिक राशिफल/Tula Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार तुला राशि वालों के लिए यह साल चुनौतियों से भरा हुआ रह सकता है. आपके जीवन साथी से मनमुटाव या खराब सेहत के कारण आपको चिंता हो सकती है. पंचम भाव में शनि के गोचर के कारण आपका जीवन तो ठीक रहेगा, लेकिन सप्तम भाव में राहु के होने से आपके वैवाहिक जीवन में काफी उतार-चढ़ाव हो सकते हैं ध्यान रखें.


बिजनेस में आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि प्रथम भाव से केतु के गोचर करने के कारण यह साल आपकी सेहत में उतार चढ़ाव ला सकता है. छठे भाव से गुरु के गोचर करने के कारण आपका भाग्य कम साथ देने वाला रहेगा. संतान से मनमुटाव हो सकता है. नौकरी पेशा लोगों की बात करें तो उनको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं, आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने में गुरु ग्रह का गोचर काफी सहायता प्रदान कर सकता है  यह साल मिलाजुला रहेगा.



2023 वृश्चिक वार्षिक राशिफल/Vrishchik Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए यह साल खुशियों से भरा हो सकता है. इस साल आप कोई नया मकान या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. गुरु के पंचम भाव से गोचर करने के कारण आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. चौथे भाव से शनिदेव के गोचर के कारण आपको पारिवारिक व मानसिक शांति को बनाए रखने में सफलता मिलेगी.  22 अप्रैल के बाद आपको आर्थिक मामलों में सोच समझकर फैसला लेने की आवश्यकता है. छठे भाव में स्थित राहु होने के कारण आप अपने विरोधियों को सफल नहीं होने में कामयाब होंगे.


आपको अचानक आरती जी आप भी हो सकते हैं बारहवें भाव में केतु होने के कारण आपकी चिन्ताऐ काफी बढ़ सकती है, आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. कुछ लोगों को पैर में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. नींद ना आना की समस्या भी हो सकती है. नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी करने वाले लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है, आपको उच्च पद प्रदान हो सकता है.आपका मान सम्मान बढ़ेगा. बिजनेस करने वालों को भी अपने व्यापार में सफलता प्राप्त होगी,  इस साल आपके प्रेम और व्यवहारिक जीवन में खुशियां व प्रेम की बौछार होने का योग है. इस साल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.


2023 धनु वार्षिक राशिफल/Dhanu Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार धनु राशि वालों के लिए यह साल खुशियों से भरा रह सकता है. आपके अंदर साहस व आत्मविश्वास देखने को मिलेंगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. तीसरे भाव में शनि का गोचर होने से आपकी सहनशीलता में बढ़ोतरी होगी, आप अच्छे काम करने की वजह से अपने बॉस की शाबाशी लेने में सफल रहेंगे. चौथे भाव में गुरु का गोचर होने से आपको नौकरी में सफलता प्राप्त करने के प्रबल योग बन रहे हैं अपने साथ वालों से भी आपको अच्छा सहयोग मिलेगा.


बात करें व्यापारियों कि तो उनके लिए यह वर्ष सोने पर सुहागा हो सकता है, सफलताओं के योग बन रहे हैं.  पारिवारिक जीवन में खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंध और व्यवहारिक जीवन खुशियों से भरा होगा. आपकी सेहत ठीक रहेगी. मगर पंचम भाव में राहु के गोचर के कारण आपके प्रेम जीवन में निराशा के बादल देखने को मिल सकते हैं. सावधानी रखें, आपको अपने प्रेमी से धोखा मिल सकता है. इस वर्ष आपकी सेहत काफी अच्छी रहने के संकेत मिल रहे हैं.


2023 मकर वार्षिक राशिफल/Makar Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार मकर राशि वालों के लिए इस साल उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. आपकी राशि से शनि देव का द्वितीय भाव में गोचर इस साल आपको आर्थिक लाभ प्रदान करने में मदद कर सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत रह सकती है लेकिन आपको अपने प्रिय व परिवार वालों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. तीसरे भाव में गुरु का गोचर आपके शादीशुदा जीवन में परेशानियां पैदा कर सकता है.


जीवनसाथी से आपके रिश्ते में अनबन हो सकती है, कटुता आ सकती है, मनमुटाव हो सकता है. आपको प्रेम संबंधों में भी हार का सामना करना पड़ सकता है, राहु के चौथे भाव में गोचर के कारण आपका एक शहर से दूसरे शहर में या घर बदलने में परिवर्तन हो सकता है, आपके घर की शांति बिगड़ सकती हैं. यह साल व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा, मगर केतु के दसवें भाव में गोचर करने के कारण नौकरी पेशा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो इस साल आपकी सेहत ठीक ठाक रहने के संकेत हैं. आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का भरपूर आनंद ले सकते हैं.


2023 कुंभ वार्षिक राशिफल/Kumbh Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए यह साल मिला जुला परिणाम लेकर आ सकता है. वैवाहिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है, आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या उनसे आप के रिश्ते बिगड़ सकते हैं. केतु के नवम भाव में गोचर करने के कारण आपके पिता का स्वास्थ्य सामान्य रह सकता है, सेहत का ध्यान रखें.


आपको तीर्थ यात्राएं करने के काफी अवसर मिल सकते हैं, आपके जीवन साथी से संबंध बिगड़ सकते हैं थोड़ा संभल कर चलें.शनि देव के पहले भाव में गोचर करने के कारण आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहने वाला है. ग्रुरू के दूसरे भाव में गोचर करने के कारण आपको आर्थिक कार्यों में अच्छे अवसर मिलने के संकेत हैं, आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रह सकती हैं. राहु के तीसरे भाव में गोचर के कारण आप का जोश व उत्साह बहुत ही ऊंचे रह सकता हैं, मगर आपके वैवाहिक जीवन को जैसे ग्रहण लग सकता है. अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें, सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.


2023 मीन वार्षिक राशिफल/Meen Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार के यह साल मीन राशि के जातकों के लिए सामान्य अवसर लेकर आ सकता है. केतु का अष्टम भाव से गोचर बीच-बीच में आपका तनाव बढ़ा सकता है, आपको छोटी बड़ी कई प्रकार की हानियों का सामना करना पड़ सकता है. अचानक चोट लगने का योग भी है, थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.


राहु के द्वितीय भाव में गोचर करने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति में काफी बड़े बदलाव हो सकते हैं. आपको अचानक लाभ और हानि भी हो सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों का विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. शनि देव के दूसरे भाव में गोचर करने के कारण आपको विदेश से बहुत अच्छे अवसर मिल सकते हैं जिससे आपको लाभ मिलेगा.


अनेक प्रकार की हानियों से आपका बचाव हो सकता है, गुरु के प्रथम भाव में गोचर करने के कारण आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहने वाला है, आपकी किस्मत के सितारे चमक सकते हैं. प्रेम व वैवाहिक जीवन से आपको बहुत सुख प्राप्त हो सकता है, आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. आपके आपसी तालमेल से वैवाहिक जीवन सुख में रहेगा. जीवन का आनंद प्राप्त करेंगे.

बैकग्राउंड

Happy New Year 2023 Live: साल 2023 यानि नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है. दुनिया भर में नया साल धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारत में भी नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नये साल का आगाज हो चुका है.


बीता साल यानि 2022 की अच्छी बातों को याद रखते हुए और खराब बातों को बिसराते हुए, साल 2023 का स्वागत करें. ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से देखें तो ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि यानि सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. ये साल कई मायनों में विशेष होने जा रहा है. 


हिंदू पंचांग के अनुसार नया दशमी की तिथि को प्रारंभ हो रहा है. यानि 1 जनवरी 2023 को रविवार का दिन है. इस दिन पौष मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र रहने वाला है, खास बात ये है कि साल के पहले ही दिन यानि रविवार को प्रात: 7 बजकर 23 मिनट तक शिव योग और इसके बाद सिद्ध योग आरंभ होगा. 


नए साल पर चंद्रमा का गोचर (Moon Transit Today)
पंचांग के अनुसार नए साल पर चंद्रमा का गोचर मेष राशि में हो रहा है, जहां राहु विराजमान है.


राहु काल (Rahu Kaal Today)
नए साल यानि 1 जनवरी 2023 को पंचांग के अनुसार राहु काल दोपहर 4 बजकर 17 मिनट से शाम 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य करने से बचें. क्योंकि पौराणिक मान्यता के अनुसार राहु काल में शुभ कार्य करना अच्छा नहीं माना गया है. इस दिन शुभ कार्य करने के लिए अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इस दिन दिशा शूल पश्चिम है.


नए साल का चौघड़िया (Aaj Ka Choghadiya)
नए साल पर सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा.


1 जनवरी 2023 को बनने वाले शुभ योग
आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्ध योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.