New Year 2024: नया साल शुरू होने से पहले कर लें खास काम, साल 2024 में होगी खूब तरक्की
Happy New Year 2024 Astro Tips: नया साल शुरू होने से पहले आपको अपने जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव करने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
Happy New Year 2024: जल्द ही साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए. नए साल में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में भी मां लक्ष्मी का आगमन हो तो नया साल शुरू होने से पहले कुछ खास काम जरूर कर लें. नया साल शुरू होने से पहले आप अपने जीवन में कुछ बदलाव करके अपने नए साल को खुशहाल बना सकतें है. जानते हैं साल 2023 शुरू होने से पहले आपको अपने जीवन में कौन से बदलाव करने चाहिए.
नया साल शुरु होने से पहले कर लें ये काम
- नया साल आने से पहले अपने घर या दुकान से फालतू कबाड़, टूटी-फूटी मूर्ति, बंद घंड़ी, खराब कंप्यूटर या फिर टूटा आईना जैसी चीजों को घर से बाहर कर दें. माना जाता है घर में ऐसी चीजें रखने से तरक्की रुक जाती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह हर काम में रुकावट पैदा करता है. इसलिए नया साल शुरू होने से पहले अपने घर से इन चीजों को बाहर कर दें.
- नए साल के पहले दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाएं. यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे जीवन में खुशहाली आती है. अगर आप व्यापार करते हैं तो साल के शुरुआत से एक दिन पहले दुकान के मुख्य द्वार पर यमकीलक यंत्र लगाएं. इससे कार्यस्थल पर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और जीवन में तरक्की आती है.
- लोग दिवाली के दिन ही घर और दुकान पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति लगाते हैं लेकिन आप अपने नए साल की शुरुआत में भी घर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति लगा सकते हैं. इससे नए साल की शुरुआत बहुत शुभ होती है. नए साल पर लक्ष्मी- गणेश की साथ वाली तस्वीर लगाने से उनका आशीर्वाद बना रहता है.
- अगर घर में कोई टूटा फर्नीचर जैसे मेज, सोफा या कुर्सी रखा है तो नए साल से पहले इसे घर से बाहर निकाल दें. माना जाता है कि खराब फर्नीचर घर में दुर्भाग्य और नकारात्मक ऊर्जा लाता है. घर का फर्नीचर हमेशा सही स्थिति में होना चाहिए.
- साल की शुरुआत होने से पहले ही अपने घर में पिरामिड स्थापित कर ले. माना जाता है कि घर या दुकान में पिरामिड रखने से सकारात्मकता आती है और व्यापार में भी खूब फायदा होता है. मान्यता है कि पिरामिड के प्रभाव से आस-पास की चीजों पर सकारात्मक असर होता है.
ये भी पढ़ें
नए साल में घर में जरूर लगाएं ये 4 पौधे, सुख-समृद्धि से भर जाएगा जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.