Happy New Year 2024: इस बार नया साल बेहद ही शुभ संयोग में शुरू होने वाला है. कई ग्रहों के गोचर से कई शुभ संयोग बनेंगे, ऐसे में वर्ष 2024 कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. साल के पहले दिन गजकेसरी योग बन रहा है. देवताओं के गुरु बृहस्पति मेष राशि में विराजमान है. वहीं चंद्रमा, सिंह राशि में विराजमान होंगे. गुरु की सीधी दृष्टि चंद्रमा पर पड़ रही है जिससे गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं.
 
पंचांग अनुसार 31 दिसंबर 2023 को गुरु मेष राशि में वक्री अवस्था में मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही 1 जनवरी 2024 को सुबह 3 बजकर 41 मिनट से आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है. इस योग के बनने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. जिन्हें जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपदा के साथ सौभाग्य मिल सकता है. आइए जानते हैं साल 2024 में किस राशि में कौन सा शुभ योग बनने जा रहा है-
 
केंद्र त्रिकोण राजयोग मेष राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग अत्यंत शुभ रहने वाला है. 
शश योग वृषभ राशि के जातकों के लिए 10जी हाउस में शश योग बन राह है जिससे आने वाला साल शुभ रहेगा. 
मालव्य राजयोग मिथुन राशि में मालव्य राजयोग 10जी हाउस में बन रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को सुख की प्राप्ति होगी. 
मालव्य योग कर्क राशि राशि में मालव्य योग 9जी हाउस में बन रहा है. ऐसे में विशेष लाभ मिल सकता है. इस राशि के जातकों की किस्मत को चमका सकते हैं.   
केंद्र त्रिकोणीय राजयोग सिंह राशि के जातकों को केंद्र त्रिकोणीय राजयोग से बहुत लाभ होगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा करने के साथ भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
मालव्य योग कन्या राशि राशि में मालव्य योग 7जी हाउस में बन रहा है, जो आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है. 
रूचक योग तुला राशि के जातकों के लिए 4जी हाउस व 7जी हाउस में रूचक योग रहेगा जिससे आने वाले साल में तुला राशि वालो की किसमत चमकेगी. 
मालव्य योग वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 7जी हाउस में मालव्य योग रहेगा जिससे लाभ-लाभ ही लाभ होगा. 
केंद्र त्रिकोणीय राजयोग धनु राशि में गुरु का गोचर केंद्र त्रिकोणीय राजयोग का भरपूर लाभ देगा.
मालव्य योग मकर राशि के जातकों के लिए 10जी हाउस मालव्य योग रहेगा जो मकर राशि वालो की किसमत चमकेगी.
शश योग कुंभ राशि के जातकों के लिए आपकी राशि में शश योग रहेगा जिससे इस के वारे न्यारे होगे. 
भद्र योग मीन राशि के जातकों के लिए 4जी हाउस व 7जी हाउस में भद्र योग रहेगा जिससे मीन राशि के सितारे चमकेंगे.
 
 
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.