Happy New Year 2024: जल्द ही साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी. नए साल पर लोग बधाइयों के साथ-साथ अपनों को कुछ उपहार भी देते हैं. नए साल पर दिए जाने वाले ये गिफ्ट लोगों को अपनेपन का एहसास कराते हैं. हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो नए साल के मौके पर गिफ्ट के तौर पर नहीं दी जानी चाहिए. माना जाता है कि गिफ्ट के तौर पर इन चीजों को देने से रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो जाती है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.


नए साल पर गिफ्ट में न दें ये चीजें




    • अगर आप नए साल के मौके पर किसी को घड़ी या रुमाल गिफ्ट में देने का सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें. माना जाता है कि एक-दूसरे को गिफ्ट में रुमाल देने से नकारात्मकता बढ़ती है. इसकी वजह से रिश्तों में गलतफहमियां पैदा होने की संभावना रहती है. वहीं नए साल पर घड़ी देना भी अच्छा नहीं माना जाता है. माना जाता है कि इससे समय खराब होने लगता है.





  • नए साल में किसी को भी पर्स या बैग गिफ्ट नहीं करना चाहिए. पर्स में पैसे रखे जाते हैं और माना जाता है कि उपहार के स्वरूप में पर्स देने पर आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. इसलिए नए साल के मौके पर किसी को ये गिफ्ट ना दें.

  • कभी किसी को गिफ्ट के रूप में जूते या चप्पल नहीं देना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में जूते-चप्पल को दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि जूते-चप्पल देने और लेने वाले दोनों को ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. गिफ्ट में ये देने से आर्थिक हालात कभी नहीं सुधरते हैं.

  • नए साल में किसी को भी गिफ्ट में कोई भी नुकीली चीज न दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नुकीली चीजें गिफ्ट में देने से रिश्तों में चुभन पैदा होती है. इन चीजों को देने से रिश्ते में दूरियां पैदा होती हैं. अगर आपको भी गिफ्ट में ऐसी चीजें मिलती हैं तो इसे अपने पास न रखें.

  • गिफ्ट में भगवान की मूर्तियां देने से बचना चाहिए. दरअसल हर देवी-देवता की मूर्ति, उसके रख-रखाव और पूजा से जुड़े कुछ खास नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी होता है. ऐसा हमेशा जरूरी नहीं होता है कि आप जिसे भगवान की छवि गिफ्ट में दे रहे हैं वो उसका अच्छी तरह से ध्यान रखे. नियमों का ध्यान ना रखना भगवान का अपमान होता है. बेहतर होगा कि आप गिफ्ट में भगवान की मू्र्तियां न ही दें.

  • कभी भी किसी को गिफ्ट में मनी प्लांट नहीं देना चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी से का सामना करना पड़ सकता है. माना जाता है कि मनी प्लांट हमेशा कहीं से चुपके से लाकर लगाना चाहिए तभी घर में बरकत आती है.


ये भी पढ़ें


नए साल में गुरु का गोचर इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, मिलेगी हर सुख-सुविधा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.