New Year Upay 2024: नए साल के पहले दिन ही कर लें ये काम, बन जाएंगे धनवान
New Year 2024 Astro Tips: नए साल की शुरुआत हमेशा खास तरीके से करनी चाहिए. साल के पहले दिन कुछ खास काम करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साल भर उनकी कृपा बनी रहती है.
![New Year Upay 2024: नए साल के पहले दिन ही कर लें ये काम, बन जाएंगे धनवान Happy new year upay 2024 do these things to become rich in new year New Year Upay 2024: नए साल के पहले दिन ही कर लें ये काम, बन जाएंगे धनवान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/b51964f9f64dd5b658ceb11b82ca9b9d1703049858990343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy New Year 2024: जल्द ही साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए. अगर आप भी नए खूब धन कमाने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको नए साल के पहले दिन ही कुछ खास काम कर लेने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल के पहले दिन ये काम कर लेने से साल भर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. नए साल के पहलेही दिन ये उपाय कर लेने से व्यक्ति को जीवन में कभी भी धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.
नारियल का उपाय
अगर आप लंबे समय से किसी तरह की आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो नए साल के पहले दिन ये उपाय जरूर करें. पहली जनवरी के दिन सुबह स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें और मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का ध्यान करें. उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करें. पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाएं. पूजा समाप्त होने के बाद इस नारियल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर इसे अपनी तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है.
नए साल पर करें चावल के उपाय
अगर आपके पास धन नहीं टिकता है या फिर पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं, तो नए साल के पहले दिन पूरी श्रद्धा के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें एक मुट्ठी साबुत चावल अर्पित करें. पूजा करने के बाद इन चावलों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इसमें से थोड़े से चावल निकाल कर अपने पर्स में भी रख लें. नए साल के पहले दिन इस उपाय को करने से हर तरह की आर्थिक तंगी दूर होती है.
सुख-समृद्धि के लिए करें ये काम
माता लक्ष्मी को कौड़ियां बेहद प्रिय हैं. साल के पहले दिन स्नान-ध्यान करने के बाद माता लक्ष्मी मां लक्ष्मी को 7 कौड़ियां अर्पित करें और उनसे सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. पूजा के बाद इन सारी कौड़ियों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.
ये भी पढ़ें
नए साल में गुरु का गोचर इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, मिलेगी हर सुख-सुविधा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)