Happy Sawan 2022 Images: देवों के देव महादेव की भक्ति का पर्व सावन 14 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगा. चारों तरफ बम बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंज उठते हैं. शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. भोलेभंडारी को मनाने के लिए कई जतन किए जाते हैं. मान्यता है कि सावान में शिव जी की पूजा से कई परेशानियों का निवारण हो जाता है. साल 2022 में सावन का महीना आपके लिेए अपार खुशियां लेकर आए इसी कामना के साथ परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजें और इस पावन पर्व की बधाई दें.


एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार


है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ


हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है


मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
बधाई हो आपको सावन का त्योहार


शिव की महिमा अपरंपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें


मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे 
तू अपना काम किए जा 


कर्ता करे ना कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा ना कोय


फिक्र क्या करूं में चार दिन की जिंदगानी है
जबतक हूं जिंदा, महादेव आपकी पूजा ही मेरी कहानी है


Sawan 2022: सावन में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 5 सामग्री, शिव जी के वरदान से रह जाएंगे वंछित


Sawan 2022 Mistake: सावन में भूल से भी न करें ये 5 काम, माने जाते हैं अशुभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.