Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes: हर दिन हो खुशियों की रात्रि....सावन शिवरात्रि पर इन खास मैसेज से दें अपनों को शुभकामनाएं
Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes: साल सावन शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 को है. आप भी सावन शिवरात्रि पर शिव जी से जुड़े ये खास मैसेज, शायरी, कोट्स अपनों को भेजकर इस पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं.
![Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes: हर दिन हो खुशियों की रात्रि....सावन शिवरात्रि पर इन खास मैसेज से दें अपनों को शुभकामनाएं Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes images message Masik Shivratri Shubhkamnayen Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes: हर दिन हो खुशियों की रात्रि....सावन शिवरात्रि पर इन खास मैसेज से दें अपनों को शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/e56f6649bb8ebc1355f3373c86f771be1689344381499499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Sawan Shivratri 2023 Wishes: सावन में शिव पूजा के लिए शिवरात्रि तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है. इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से साधक की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. इस साल सावन शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 को है. शिवरात्रि शिव की सबसे प्रिय तिथि थी, क्योंकि इसी तिथि पर महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, कुछ मान्यताओं के अनुसार इस शिवरात्रि के दिन ही भोलेनाथ सबसे पहले शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे.
मासिक शिवरात्रि शिव के दिव्य अवतरण का मंगल सूचक पर्व. सावन शिवरात्रि पर शिव भक्त सुबह से ही मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं. आप भी सावन शिवरात्रि पर शिव जी से जुड़े ये खास मैसेज, शायरी, कोट्स अपनों को भेजकर इस पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं.
भक्ति में है शक्ति
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन शिवरात्रि की बधाई
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
शिव परमात्मा हैं तो पार्वती उनकी आत्मा
शिव-पार्वती मिलन का प्रतीक है शिवरात्रि
आपके जीवन में हर दिन आए खुशियों की रात्रि
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले
कण-कण को जोड़कर
शिव को करूं प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Sawan Shivratri 2023 Puja: 15 जुलाई को सावन शिवरात्रि, जानें जलाभिषेक का मुहूर्त, विधि और सामग्री
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)