Hariyali Amavasya Ke Din Kare Ye Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या या श्रावणी अमावस्या कहते हैं. इस साल हरियाली अमावस्या 28 जुलाई (Hariyali Amavasya Date) दिन गुरुवार यानि कल है. पंचांग के अनुसार इस दिन पुष्य नक्षत्र के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है. ये सभी योग बहुत शुभ माने जाते हैं. कहते हैं कि इन शुभ योग में पूजा या उपाय करने से सारे काम आसानी व जल्दी से होते हैं और उसमें सफलता भी मिलती है. इस हरियाली अमावस्या पर अगर आप भी जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हरियाली अमावस्या के दिन (Hariyali Amavasya Ke Upay ) कुछ विशेष उपाय को जरूर करें. आइए जानते हैं कि कौन से हैं ये उपाय.


हरियाली अमावस्या पर करें ये उपाय



  • पितृ दोष से अगर आप पीड़ित हैं तो हर अमावस्या पर खीर बनाकर उसे रोटी पर रखकर गाय को खिलाएं. 

  • हरियाली अमावस्या के दिन आप पीपल का पौधा लगा लगाएं. जैसे जैसे ये पौधा बड़ा होगा, वैसे वैसे पितरों से जुड़ी तमाम समस्याएं भी समाप्त होंगी. 

  • हरियाली अमावस्या के दिन पति-पत्नी साथ में महादेव और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा करें. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.

  • रोज पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं. ऐसा करने से परिवार को पितरों का आशीर्वाद मिलता है और परिवार खूब फलता फूलता है.

  • इस दिन चींटियों को चीनी या सूखा आटा खिलाएं. ऐसा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.हर अमावस्या पर पितरों के निमित्त सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

  • हरियाली अमावस्या के दिन महादेव को आक या मदार के सफेद फूल चढ़ाएं ऐसा करने से पितृ दोष समाप्त होता है.

  • हरियाली अमावस्या के दिन पीपल, बरगद, केला, नींबू अथवा तुलसी का वृक्षारोपण करें.

  • हरियाली अमावस्या के दिन दूध में काला तिल डालें और इससे शिवलिंग का अभिषेक करते हुए ॐ नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.

  • अभिषेक करने के बाद पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और पांच तरह की मिठाइयों को अलग अलग पांच पीपल के पत्तों पर रख कर ॐ सर्वेभ्यो पितृदेवेभ्यो नमः मंत्र का जाप करें. 

  • इसके बाद पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और पितरों से अपनी गलतियों की क्षमा मांगें. इसके बाद उस प्रसाद को गरीबों में बांट दें. इस बात का ध्यान रखें कि प्रसाद को स्वयं न खाएं.

  • हरियाली अमावस्या के दिन किसी नदी या तालाब में जाकर मछली को आटे की गोलियां खिलाएं.

  • इस दिन घर के ईशानकोण में माता लक्ष्मी के नाम से घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर पर बना रहेगा.


ये भी पढ़ें :- Hariyali Teej 2022 Vrat: कुंवारी लड़कियां हरियाली तीज का व्रत रखते समय रखें इन बातों का ध्यान 


Hariyali Teej 2022 LokGeet: हरियाली तीज में क्यों गाए जाते हैं लोकगीत? जानिए कौन से लोकगीत इस दिन को बनाते हैं खास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.