Hariyali Amavasya 2022 Plants: हरियाली अमावस्या पर लगाएं राशि के अनुसार पौधे, दूर होगें संकट
Rashi Ke Anusar Lagaaein Paudha: हरियाली अमावस्या पर अगर आप राशि के अनुसार पौधे लगाएंगे, तो पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी और कई तरह के संकटों से छुटकारा मिलेगा.वो कैसे?आइए जानें.
Hariyali Amavasya Par Kaun Sa Paudha Lagayi: सावन मास में चारों ओर हरियाली छायी रहती है. इस कारण ही इस अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है. माना जाता है कि इस दिन पेड़-पौधे लगाने और उनकी सेवा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है, साथ ही जीवन में तरक्की भी मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं सभी कष्ट और संकट दूर होते हैं साथ ही पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं कि हरियाली अमावस्या पर राशि के अनुसार कौन सा पौधा लगाना चाहिए.
राशि के अनुसार लगाएं पौधे
मेष राशि
इस राशि वाले आंवले और लाल चंदन का पौधा लगाएं. इससे कुंडली में स्थित ग्रहों के दोषों से मुक्ति मिलेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले गूलर का पौधा लगाएं. इससे साथ आप जामुन का पौधा लगाएं. इससे धन-संपत्ति का लाभ होगाऔर कष्ट समाप्त होगें.
मिथुन राशि
इस राशि वाले लोग नीम और चंपा के फूलों का पौधा लगाएं. इससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे व रोगों से छुटकारा मिलेगा.
कर्क राशि
इस राशि के लोग पीपल और पलाश का पेड़ लगाएं. इससे रुके हुए काम पूरे होंगे व समाज में मान-सम्मान मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग बरगद का पेड़ लगाएं.पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी और सरकारी कामों में सफलता व बिजनेस में फायदे भी होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोग बेल और अशोक का पेड़ लगाएं. भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी और राशिग्रह दोषों से छुटकारा मिलेगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों को अर्जुन का पेड़ लगाएं.आप आंवले का पौधा लगाएं. ऐसा करने से बीमारी से छुटकारा मिलेगा और धन लाभ भी होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को इस अमावस्या पर नीम और आम का पेड़ लगाएं. जीवन में सफलता मिलेगी और क्रोध पर नियंत्रण भी रहेगा.
धनु राशि
धुन राशि के लोग कनेर का और केले का पेड़ लगाएं. इससे शादी में आ रही समस्या का निदान होता है.
मकर राशि
इस राशि के लोग शमी का पौधा लगाएं. इससे दुश्मनों पर विजय प्राप्त होगी और कोर्ट केस में सफलता भी मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोग शमी का पौधा लगाएं. इसके अलावा आम का पौधा भी लगा सकते हैं. इससे जीवन में शांति आएगी और शनि की कृपा भी प्राप्त होगी.
मीन राशि
इस राशि के लोग बेर और पीपल का पेड़ लगाएं. ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होगी और धन कमाने के अवसर भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें :-Devshayani Ekadashi 2022 Upay: देवशयनी एकादशी पर करें ये उपाय, राशि अनुसार करने पर मिलेंगे फायदे
Palash Flower Upay: घर में पैसों के स्थान पर रख दें यह एक फूल, धन-दौलत में कभी नहीं होगी कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.