Hariyali Teej 2022 Tips For Sargi: सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई 2022, (Hariyali Teej Date) रविवार के दिन पड़ेगी.इसे मधुश्रवा तृतीया या छोटी तीज के नाम से भी जाना जाता है.यह त्योहार पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और माता पार्वती और भ,गवान शिव की पूजा करती हैं. हरियाली तीज व्रत से एक दिन पहले सरगी होती है, जिसमें व्रत शुरू करने से पहले कुछ खाया जाता है. यहां हम बता रहें हैं कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में, जिसको अगर आप व्रत शुरू करने से पहले सरगी में खा लेंगी तो व्रत के दौरान पूरे दिन न तो भूख और ना ही प्यास लगेगी.
नारियल पानी
सरगी में नारियल पानी जरूर पिएं.अगर आप नारियल पानी पी लेंगी, तो दिनभर आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और निर्जल व्रत के बावजूद आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. नारियल पानी शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ाता है.नारियल पानी पोषक तत्व से भरपूर होता है. इसमें विटामिन, पोटैशियम, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और मिनरल भरपूर मात्रा में होते हैं.
स्त्री की Right आंख फड़कने से क्या होता है? जाननें के लिए यहां करें क्लिक
अनार
सरगी में आप अनार खा सकती हैं या फिर अनार का जूस पी सकती हैं. अनार में जरूरी पोषक तत्व जैसे फाइबर, मिनरल्स, विटामिन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, फोलेट्स और रिबोफ्लेविन इसमें होते हैं.इससे आपको दिनभर एनर्जी मिलेगी.इसमें पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है और कैलोरी भी लो होती है.
फल
फलों में पानी की मात्रा काफी अधिक होती है इसलिए सरगी में फल खाएं. फल खाने से आपको दिन भर शरीर में हाइड्रेशन की कमी महसूस नहीं होगी. अगर आप चाहें तो खट्टे फलों को सरगी में शामिल कर सकती हैं विटामिन सी, पेक्टिन फाइबर, लाइमोनीन, फाइटोकैमिकल्स से भरपूर ये फल रसदार हैं. अगर आप इनको खाती हैं, तो व्रत वाले दिन प्यास नहीं लगेगी.
ड्राई फ्रूट्स
सरगी के मौके पर पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें.ये अत्यधिक पौष्टिक होते हैं और बहुत सारे लाभों के साथ प्रोटीन, विटामिन, आहार फाइबर और खनिजों से भरपूर होते हैं. ये शरीर में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम बाकी अन्य तत्वों की भी कमी को पूरा करते हैं.काजू, बादाम, किशमिश और पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट्स आपको व्रत वाले दिन एनर्जी से भरपूर रखेंगे.
ये भी पढ़ें :-Hariyali Teej 2022 Vrat: कुंवारी लड़कियां हरियाली तीज का व्रत रखते समय रखें इन बातों का ध्यान
Hariyali Teej 2022 LokGeet: हरियाली तीज में क्यों गाए जाते हैं लोकगीत? जानिए कौन से लोकगीत इस दिन को बनाते हैं खास
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.