Hariyali Teej Upay According To Your Zodiac Sign: हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej) 31 जुलाई 2022, दिन रविवार को मनाई जाएगी.इस बार हरियाली तीज पर शुभ संयोग भी बन रहे हैं. हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना के साथ महादेव और पार्वती का व्रत रखती हैं और विधि विधान से उनका पूजन करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव और माता पार्वती प्रसन्न होते हैं और महिलाओं को सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देते हैं.शिव-पार्वती को समर्पित यह त्योहार आध्यात्मिक और आत्मिक विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन अगर महिलाएं अपनी राशियों से संबंधित कुछ उपाय (Upay)करें, तो वह जरूर फलदायी साबित होते हैं. आइए जानते हैं कि हरियाली तीज के दिन राशि के अनुसार किन उपायों को करने से जीवन के सारे कष्ट छूमंतर हो जाएंगे और किस्मत चमक उठेगी.


हरियाली तीज के दिन राशि के अनुसार करें ये उपाय (Rashi Ke Anusaar Upay)


मेष राशि (Aries)
इस राशि के महिलाएं व्रत के दिन मंदिर में जाकर महादेव और माता पार्वती का पूजन करें. शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें. साथ ही भगवान शिव और मां पार्वती को रेशमी वस्त्र अर्पित करें और उन्हें पंचामृत का भोग लगाएं. ब्राह्मण को केले का दान करें.


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि की महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती को लाल फूल चढ़ाएं. साथ ही माता पार्वती को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें और चुनरी पहनाएं. पांच सुहागिनों को हरी चूड़ियों का दान करें.


मिथुन राशि (Gemini)
तीज के दिन मिथुन राशि की महिलाएं माता पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चंदन अर्पित करें. पूजा करने के बाद बच्चों को खीर खिलाएं और किसी जरूरतमंद को भी खीर दान करें.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि की महिलाएं व्रत के दिन माता पार्वती को इत्र और सफ़ेद फूल चढ़ाएं. तीज के दिन शिव जी और मां पार्वती को श्रृंगार भेंट करते हुए, “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि की महिलाएं व्रत के दिन शिवलिंग पर दूध, चीनी और कच्चे चावल अर्पित करें. अगर संभव हो तो यही चीजें दान भी करें.शिव जी और मां पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें और स्वयं इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें.


कन्या राशि (Virgo)
तीज के दिन इस राशि के महिलाएं पति के साथ मिलकर रुद्राभिषेक करें. भगवान शिव और मां पार्वती को हल्दी मिला हुआ जल चढ़ाएं और मेहंदी भेट करें .


तुला राशि (Libra)
तीज के दिन तुला राशि की महिलाएं शिव जी को पंचामृत व मां पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें.माता पार्वती को हरे रंग की साड़ी अर्पित करें और बच्चों को हरे रंग के वस्त्र दान करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि की महिलाएं तीज के दिन शिव जी को इत्र और जल अर्पित करें साथ ही मां पार्वती को पीले वस्त्र और पीली चूड़ियां भेट करें.


धनु राशि (Sagittarius)
इस राशि की महिलाएं भगवान शिव-पार्वती को सुगन्धित पुष्प अर्पित करते हुए शिव चालीसा का पाठ करें. पूजा करने के बाद किसी अनाथालय में जाकर जरूरतमंद बच्चों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करें.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि की महिलाएं शाम के समय चन्द्रमा को अर्घ्य दें व किसी भी मंदिर में शिव जी और मां पार्वती के समक्ष एक-एक घी का दीपक जलाएं. व्रत के दिन बुजुर्गों की सेवा करें और उन्हें फल और मिष्ठान दान करें और उनका आशीर्वाद लें.


कुंभ राशि (Aquarius)
इस राशि की महिलाएं व्रत के दिन शिव जी को सफेद पुष्प और मां पार्वती को गुलाबी वस्त्र भेट करें. पूजन के बाद किसी गरीब को हरी दाल और हरी सब्जियां दान करें.


मीन राशि  (Pisces)
मीन राशि की महिलाएं भगवान शिव और पार्वती को पीले रंग के वस्त्र और श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं. इस दिन भगवान नारायण की भी पूजा करें और उन्हें पीले फूल चढ़ाएं.


ये भी पढ़ें :-Hariyali Teej 2022 Rashifal: हरियाली तीज पर कैसा रहेगा आपका दिन, सुहागिन स्त्रियां जानें राशि अनुसार राशिफल


August Festival 2022: सावन का शुक्ल पक्ष कल से शुरू, आने वाले 15 दिनों के व्रत और पर्व की लिस्ट यहां देखें