Hariyali Teej Dress: सावन का महीना सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस पूरे महीने में कई प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं. इन्हीं त्योहारों में से एक है हरियाली तीज, जो सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस साल यह त्योहार 31 जुलाई को मनाया जा रहा है. हरियाली तीज में सुहागिनें सोलह श्रृंगार करके पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं.


हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन यदि महिलाएं राशि के अनुसार कपड़े पहनेंगी तो यह अधिक शुभ फलदायी होगा. सिर्फ इतना ही नहीं जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सामंजस्य बनाने में भी काफी मदद करेगा. आइए जानते हैं कि राशि के अनुसार हरियाली तीज में किन रंगों के कपड़े पहनें. 


हरियाली तीज पर राशि के अनुसार पहनें कपड़े


मेष राशि (Aries)
मेष राशि का स्वामी मंगल माना गया है. इस राशि की महिलाएं इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनें. यह दांपत्‍य जीवन के लिए सबसे शुभ होगा. इस दिन माता पार्वती को भी लाल रंग की चूड़ियां अर्पित करें.


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि का स्वामी शुक्र माना गया है इसलिए इस राशि की महिलाएं हरियाली तीज के दिन सिल्वर या गोल्डन कपड़े पहनकर पूजन करें.


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि का स्वामी बुध माना गया है और बुध का रंग हरा होता है इसलिए इस दिन महिलाएं हरे रंगों के कपड़े पहन कर पूजन करें.इस दिन पार्वती जी को हरी चूड़ियां भी अर्पित करें.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि को चंद्रमा की राशि माना गया है. इस राशि की महिलाएं इस दिन नारंगी, लाल ,सिल्‍वर या फिर सफेद रंग के कपड़े पहनें.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि को सूर्य की राशि माना गया है .इस दिन महिलाएं नारंगी, पीले रंग या फिर लाल रंग के कपड़े पहनें. इससे दांपत्‍य जीवन में बहार आएगी.


कन्‍या राशि (Virgo)
कन्‍या राशि का स्‍वामी बुध को माना गया है. इस राशि की महिलाएं हरे रंग या फिर धानी रंग के कपड़े पहनें. ये आपके जीवन में सौभाग्य लाएगा.


तुला राशि (Libra)
तुला राशि का स्‍वामी शुक्र माना गया है. इस राशि की महिलाएं इस दिन सफेद या फिर सिल्‍वर रंग के कपड़े पहनें. ये रंग जीवन में सौभाग्य लाता है.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि की महिलाएं हरियाली तीज पर गहरे लाल या मैरून रंग के कपड़े पहनें. ये आपके जीवन के लिए शुभ होगा और आपसी प्रेम बनाए रखने में मदद करेगा.


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि का स्वामी बृहस्पति को माना गया है. इस राशि की महिलाएं इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें. पीला रंग पहनने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली और आपसी सामंजस्य बना रहेगा.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि का स्वामी शनि को माना गया है.इस राशि की महिलाएं इस दिन नीले रंग के कपड़े धारण करें. ये उनकी राशि के लिए शुभ होगा.


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि की महिलाएं हरियाली तीज पर हल्के नीले रंग के कपड़े पहनें. ये आपकी राशि के लिए बेहद शुभ होगा.


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि का स्वामी बृहस्पति को माना गया है. इस राशि की महिलाएं हरियाली तीज के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें.


ये भी पढ़ें :-


Hariyali Teej 2022 Upay: हरियाली तीज पर राशि अनुसार करें ये उपाय, टल जाएंगे सभी संकट


Hariyali Teej 2022 Rashifal: हरियाली तीज पर कैसा रहेगा आपका दिन, सुहागिन स्त्रियां जानें राशि अनुसार राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.