Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज के दिन जरूर करें ये आरती, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद
Hartalika Teej Date: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है.
Hartalika Teej Aarti: हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त यानी आज रखा जा रहा है. हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कुछ जगहों पर अच्छे वर की कामना में कुंवारी लड़कियां भी यह व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन पूरे विधि विधान से मां पार्वती और शंकर भगवान की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. यह व्रत निर्जला रहा जाता है यानी कि इस दिन अनाज और जल नहीं ग्रहण किया जाता है. शिव पुराण के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए इस यह व्रत पहली बार रखा था. माता पार्वती की आराधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप स्वीकार किया था. मान्यता है कि हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती की आरती जरूर पढ़ने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
माता पार्वती की आरती ( Hartalika Teej 2022 Aarti)
जय पार्वती माता जय पार्वती माता
ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल कदा दाता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता
अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता।
जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा
देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता
सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता
शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता।
सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
सृष्टि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता
देवन अरज करत हम चित को लाता।
गावत दे दे ताली मन में रंगराता
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता।
सदा सुखी रहता सुख संपति पाता
जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता।
Jyotish Upay: घर और दुकानों पर क्यों टांगते हैं नींबू-मिर्च? जानें ये दिलचस्प वजह
Vastu Tips: सोते समय तकिए के नीचे रखें ये 5 चीजें, बनने लगेंगे हर बिगड़े काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.