Hartalika Puja: हरतालिका तीज का व्रत कल यानी 18 सितंबर के दिन रखा जाएगा. पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करती हैं. इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हरतालिका तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. माना जाता है कि सबसे मां पार्वती ने अपने सुहाग को अखण्ड बनाए रखने के लिए भगवान शिव के लिए यह व्रत रखा था. यह व्रत करने से पति को लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान प्राप्त होता है. 


दांपत्य जीवन में आ रहीं परेशानियों को खत्म करने के लिए भी हरतालिका तीज का दिन अति उत्तम माना जाता है. इस दिन किए गए कुछ उपायों से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. आइए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में. 


हरतालिका तीज पर करें ये उपाय




    • हरतालिका तीज का दिन वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत अच्छा होता है. अगर पति-पत्नी के बीच दूरियां आ रही हों तो हरितालिका तीज के दिन पति-पत्नी को किसी शिव मंदिर में जाकर शंकर भगवान की मूर्ति या शिवलिंग के सामने घी का चौमुखी दीपक जलाना चाहिए.





  • महिलाओं को इस दिन माता पार्वती को सिन्दूर और लाल चूड़ियां अर्पित करनी. इसके साथ ही ऊं नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

  • वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए हरतालिका तीज के दिन कुमकुम को लाल कपड़े में बांधकर अपने बेडरूम की अलमारी में छुपाकर रख देना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होता है.

  • हरतालिका तीज के दिन सुबह स्नान के बाद पत्नी को अपने हाथ में पति के हल्दी की गांठ बांधनी चाहिए और फिर शाम के समय गांठ खोलकर मंदिर में कपड़े में लपेटकर रख दें. माना जाता है कि इस दिन यह खास उपाय करने से पति-पत्नी के बीच का रिश्ता मजबूत होता है.

  • हरतालिका तीज के दिन पूजा के बाद घर के सभी कमरों में और खास कर बेडरूम में कपूर जलाकर घुमाएं. माना जाता है कि इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन पर लगी नजर उतरने लगती है.   

  • हरतालिका तीज के दिन खुद की शादी के जोड़े पर पति-पत्नी साथ में कलावा लपेटें और शिव-शक्ति का एकसाथ ध्यान करें. इससे वैवाहिक जीवन में मजबूती आती है.

  • मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए कुवांरी कन्याएं हरतालिका तीज पर ये खास उपाय कर सकती हैं. इसके लिए हरतालिका तीज की शाम के समय शिव-पार्वती जी के मंदिर में जाकर घी के 11 दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.


ये भी पढ़ें


शांत,गंभीर और निश्छल स्वभाव के होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, शनि की रहती है कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.