Hartalika Teej 2024 Shringar: सुहागिन महिलाओं (Married Women) के लिए हरतालिका तीज का पर्व बहुत विशेष होता है. पति की लंबी आयु, स्वस्थ्य जीवन की कामना और सुखी वैवाहिक जीवन (Happy Married Lfe) के लिए सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखती हैं.


हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज शुक्रवार 6 सितंबर को है. तीज सुहाग का पर्व है, इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार (16 Shringar) कर सजती-संवरती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं.


लेकिन हरतालिका तीज पर आप यदि अपनी राशि अनुसार साड़ी (Rashi Anusar Saree) पहनेंगी या श्रृंगार करेंगी तो तीज पर्व का आनंद दोगुनी हो जाएगा. राशि अनुसार श्रृंगार करने से न सिर्फ आपको शिव-पार्वती (Shiv Parvati) से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलेगा बल्कि कुंडली (Horoscope) में ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होगी. आइये जानते हैं इस बार हरतालिका तीज पर आपको राशि अनुसार कैसा श्रृंगार करना चाहिए और किस रंग की साड़ी पहननी चाहिए.


मेष-वृश्चिक राशि (Aries-Scorpio): इस राशि की महिलाओं के स्वामी ग्रह मंगल हैं. ऐसे में हरतालिका तीज पर आपको लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए और साथ ही इससे संबंधित श्रृंगार जैसे लाल चूड़ियां, बिंदी, आलता आदि लगानी चाहिए. इससे आपमें ऊर्जा और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.


वृषभ-तुला राशि (Taurus-Libra): इस राशि के स्वामी शुक्र देव हैं. अगर आपकी राशि वृषभ है तो तीज पर आपको सुनहरे या गुलाबी रंग की साड़ी पहननी चाहिए और इन्ही रंगों के बिंदी, चूड़ी, जेवर आदि पहनने चाहिए.


कर्क राशि (Cancer): इस राशि के स्वामी चंद्र ग्रह हैं. ऐसे में आप हरतालिका तीज पर नारंगी और सिल्वर रंग के कपड़े पहन सकती हैं.


मिथुन-कन्या राशि (Gemini-Virgo): मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं, जोकि हरे रंग का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में इस राशि वाली महिलाओं के लिए हरतालिका तीज पर हरे रंग के वस्त्र पहनना अतिशुभ रहेगा. साथ ही आप हरे रंग की चूड़ी, बिंदी, मेहंदी आदि जरूर लगाएं.


सिंह राशि (Leo): यह सूर्य ग्रह की राशि है. अगर आपकी राशि भी सिंह है तो हरतालिका तीज पर लाल या नारंगी रंग के वस्त्र पहनना आपके लिए शुभ रहेगा. साथ ही श्रृंगार से जुड़ी चीजों में अधिक से अधिक इन्हीं रंगों का प्रयोग करें.


मकर-कुंभ राशि (Capricorn-Aquarius): मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव (Shani Dev) हैं. हरतालिका तीज पर कुंभ और मकर राशि की महिलाओं के लिए हल्के पर्पल या नीले कलर की साड़ी पहनना शुभ रहेगा.


धनु-मीन राशि (Sagittarius- Pisces): ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार धनु राशि क स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. इसलिए हरतालिका तीज पर आप पीले रंग की साड़ी, श्रृंगार के सामान और फूलों का प्रयोग करें.


ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: AI ने बनाई बाल गणेश की इतनी खूबसूरत तस्वीरें, देखते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.