Haryana Election Results 2024: हरियाणा चुनाव 2024 हो चुके हैं और अब सबको इंतजार है कि हरियाणा में कौन सी पार्टी सत्ता में आने वाली है. सभी पार्टियां अपना-अपना गणित लगा रही हैं और हर कोई अपने आपके जितने के दावे कर रहा है. जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी के जितने की बात कर रहे हैं, तो वहीं जननायक जनता पार्टी वाले दुष्यंत चौटाला और भारतीय जनता पार्टी स्वयं के सरकार बनाने के दावे कर रही है. 


ऐसी स्थिति में जब सभी पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं और सभी को विश्वास है कि हम हरियाणा चुनाव 2024 में जीतकर हरियाणा में अपनी सरकार बनाने वाले हैं. सीएम की कुर्सी पर हमारा ही कैंडिडेट बैठने वाला है तो इस स्थिति में ज्योतिष के नजरिए से भी हमने देखने की कोशिश की है कि इस बार के हरियाणा चुनाव 2024 में कौन सी सरकार जीतने की स्थिति में आ सकती है. 


हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना आज मंगलवार (8 अक्टूबर) 2024 को शुरू होगी और इसी दिन शाम तक यह  लगभग तय हो जाएगा कि कौन सी पार्टी सत्तारूढ़ दल बनने वाली है और मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ठोक सकती है. 8 अक्टूबर 2024 का कुल योग 8 ही बन रहा है. 8 के अंक पर शनि देव का प्रभाव रहता है. शनि देव प्रजातंत्र के कारक माने जाते हैं. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूलांक भी 8 है, जिसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की कुंडली का मूलांक भी 8 ही है. भारतीय जनता पार्टी का मूलांक 6 और राहुल गांधी का मूलांक एक है. मतगणना मंगलवार के दिन होगी.


सत्ता विरोधी वोट विपक्षी दलों के बीच बटने की संभावना


हरियाणा की प्रभाव राशि मीन और नाम राशि मिथुन है. मतगणना के दिन मिथुन राशि में मंगल और मीन राशि में राहु होंगे. इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि मतगणना वाले दिन कुछ हिंसा होने की संभावना भी है. इस समय में मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी प्रभाव डाल रही है. इस आधार पर यह कह सकते हैं कि सत्ता विरोधी वोट विपक्षी दलों के बीच बटने की संभावना भारतीय जनता पार्टी के लिए उम्मीद की किरण बना सकती है. इस बार के चुनाव सभी को किसी न किसी रूप में निराश कर सकते हैं और जो भी पार्टी सरकार बनाएगी, उसे बहुत ज्यादा मेहनत और जोड़-तोड़ करनी पड़ सकती है.


अंत में ग्रहों की चाल संकेत कर रही है कि हरियाणा चुनाव में इस बार कुछ अप्रत्याशित घटित होने वाला है और ऐसी संभावना है कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में गठबंधन करके सरकार बना सकती है.


गठबंधन सरकार बनने की भी है संभावना


भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पूर्व अपने पूरे पत्ते भले ही ना खोले हों, लेकिन मतगणना के तुरंत बाद वह जुगत लगाकर कुछ पार्टियों का सहारा लेकर हरियाणा चुनाव में सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. लेकिन यहां यह कहना भी गलत नहीं होगा कि कांग्रेस को इन हरियाणा राज्य विधानसभा चुनाव 2024 में सशक्त स्थिति प्राप्त हो सकती है और वह भी सरकार बनाने की दौड़ में शामिल हो सकती है. संक्षेप में कहें तो हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में गठबंधन सरकार बनने की प्रबल संभावना बनेगी.


Haryana Elections 2024: हरियाणा में इस नेता की खुल सकती है किस्मत? ग्रहों की चाल से बड़े उलटफेर के मिल रहे संकेत