Hast Rekha: जिन लोगों का होता है ऐसा अंगूठा वे नहीं रख पाते हैं अपने गुस्से पर काबू
Thumb Palmistry : हाथ के अंगूठे में भी कई राज छिपे होते हैं. अंगूठा के आकार से भी व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि अंगूठे में कौन कौन से राज छिपे होते हैं.
Hast Rekha : हाथ की रेखाओं में जिस तरह से व्यक्ति का भविष्य छिपा होता है उसी प्रकार हाथ का अंगूठा भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जानकारी देता है. अंगूठा का आकार और उसका झुकाव व्यक्ति के चरित्र, स्वभाव और भविष्य के बारे में बताता है.
मोटा अंगूठा
जिन लोगों के हाथ का अंगूठा मोटा, चौड़ा या चपटे आकार का होता है ऐसे व्यक्तियों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. ऐसे लोग अधिक गुस्से वाले होते हैं. इन्हें जब गुस्सा आता है तो शांत कराना बहुत मुश्किल होता है. गुस्से में ऐसे लोग कभी कभी अपना गंभीर नुकसान कर लेते हैं.
लंबा और पतला अंगूठा
लंबा और पतला अंगूठा अच्छा माना गया है. जिन लोगों के हाथ में लंबा और पतला अंगूठा होता है ऐसे लोग साफ मन के होते हैं. दूसरों की तकलीफ को देखकर भावुक हो जाते हैं. ऐसे लोग दूसरों की मदद के लिए भी सदैव तैयार रहते हैं. ऐसा व्यक्ति किसी भी स्थिति में अपने आप को ढाल लेता है.
सख्त अंगूठा
अंगूठा अगर सख्त है. इसमें लचक कम होती है और सीधा रहता है तो ऐसे व्यक्ति दृढ़ निश्चय वाले होते हैं ऐसे लोग जब किसी काम को हाथ में लेते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ऐसे लोग अच्छे प्रशासक और मैनेजर होते हैं. इन्हे आसानी से मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है.
तर्जनी अंगुली को स्पर्श करने वाला अंगूठाहाथ का अंगूठा जब हाथ की प्रथम अंगुली यानि तर्जनी अंगुली के प्रथम पोर से भी आगे निकल जाए तो ये बहुत ही अच्छा माना जाता है. ऐसे लोगों में नेतृत्व करने की क्षमता पाई जाती है. हाथ में अगर पर्वतों की स्थिति अच्छी हो तो ऐसे लोग जिस क्षेत्र में भी होते हैं वे शीर्ष पर होते हैं.
छोटा अंगूठा
अंगूठा का आकार छोटा है तो ऐसे व्यक्ति का आत्मविश्वास कम होता है. इनमें कार्य करने की क्षमता भी कम होती है. ये एकांत में रहना अधिक पसंद करते हैं.
Hast Rekha: जब हाथ में होगी ये रेखा, तभी पूरी होगी विदेश जाने की इच्छा