Hast Rekha: हाथ की हथेली भी बहुत कुछ कहती है. हाथ की हथेली को देखकर जहां बीमारी का पता लगाया जा सकता है वहीं व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी ये भी जाना जा सकता है.


निरोग होना सबसे अच्छे सुखों में से एक माना गया है. लेकिन आज के दौर में ऐसा संभव नहीं है. समय रहते अगर ये पता लगा लिया जाए कि भविष्य में किस बीमारी के होने की संभावना है तो कभी हद तक बीमार होने से बचा जा सकता है. इस बात की जानकारी हथेली को देखकर ली जा सकती है.


जिन लोगों की हथेली मुलायम और लालिमा लिए हुए होती है और दबाने से आसानी से दब जाती है तो ऐसे लोगों को पेट संबंधी बीमारी होने की अधिक संभावना रहती है. हाथ की हथेली में जहां पर शुक्र पर्वत का स्थान पाया जाता है अगर वह स्थान बहुत ही मुलायम महसूस हो तो व्यक्ति की पाचन क्रिया अच्छी नहीं होती है. ऐसे लोगों को खान पान पर तुंरत नियंत्रण शुरू कर देना चाहिए. ऐसे लोगों को खानपान के मामले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.


मुलायम हथेली वाले व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता दूसरों के मुकाबले थोड़ी कम होती है ऐसे में जल्दी बीमार होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे लोगों को संक्रामक रोगों का भी खतरा बना रहता है. जब व्यक्ति के हाथ की त्वचा अधिक मुलायम होती है तो ऐसे लोगों की जीवन शैली बहुत ही लग्जरी से भरी होती है. ऐसे लोगों के पास धन की कमी नहीं होती है. जिस कारण ऐसे लोग अनुशासित जीवन शैली नहीं जी पाते हैं. इसलिए इन लोगों को अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए नहीं तो 40 के बाद मुसीबतें उठानी पड़ सकती हैं.


इन बातों का ध्यान रखें

  • सुबह उठकर सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं.

  • मांस मदिरा का सेवन न करें.

  • समय समय पर धार्मिक अनुष्ठान कराएं या उसमें सम्मिलत हों.

  • हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • गुरु की शांति कराएं.


Hast Rekha: जिनके हाथ में होती है ये रेखा वे बन सकते हैं IAS अफसर