Hast Rekha : आईएएस देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा है. इस सेवा का हिस्सा बनने की चाहत हर युवा रखता है. आईएएस बनने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन इस सेवा में हर कोई सफल नहीं हो पाता है. हस्त रेखा विज्ञान में आईएएस बनने का राज छिपा है. जिन लोगों के हाथ में ये रेखा होती है उन्हें आईएएस बनने से कोई नहीं रोक सकता है. आइए जानते हैं इस रेखा के बारे में
आईएएस बनने का सपना लेकर हर साल लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा देते हैं लेकिन सफलता कुछ चुनिंदा युवाओं के हाथ ही आती है. जिन लोगों के हाथ में मजबूत भाग्य रेखा होती है ऐसे लोग उच्च प्रशासनिक पद को प्राप्त करते हैं. इसके साथ ही हाथ में अगर सूर्य और गुरु पर्वत अच्छी स्थिति में हो तो भी व्यक्ति आईएएस बनता है. इसके अतिरिक्त जिन लोगों के हाथ की कनिष्ठ उंगुली लंबी हो और इस उंगुली का अंतिम सिरा अनामिका के तीसरे पोर को स्पर्श करे तो भी व्यक्ति के आईएएस बनने की प्रबल संभावना होती है.
उंगुली की लंबाई, पर्वतों की अच्छी स्थिति और मजबूत भाग्य रेखा जब हाथ में होती है तो ऐसे व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं और शीर्ष पदों तक पहुंचते हैं. इसके अलावा हथेली मुलायम और गुलाबी हो तो भी ऐसे जातक भाग्यशाली और सर्वोच्च पद तक पहुंचते हैं.
ऐसे लोगों का हाथ भी सुंदर और प्रभावशाली होता है. इनका हाथ लचीला होता है. जिन लोगों का हाथ लचीला और मुलायम होता है ऐसे लोग कुशल प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं. ऐसे लोग अपने काम से दूसरों पर छाप छोड़ते हैं और लोकप्रिय भी होते हैं.
Hast Rekha: हाथ में छिपा है सफलता और असफलता का राज, ऐसी रेखाओं वाले लोग पाते हैं उच्च पद