Hastrekha Gyan : धन की चाहत हर व्यक्ति को होती है. धन व्यक्ति की जरूरतों को पूर करता है. धन का संबंध सिर्फ पूंजी से नहीं होता है इसका संबंध व्यक्ति के आत्मविश्वास से भी होता है. जब व्यक्ति के पास धन होता है ता उसमें ऊर्जा और उत्साह बना रहता है. इसलिए व्यक्ति धन कमाने के लिए दिन रात मेहनत करता है. हाथ के रेखाओं में भविष्य छिपा होता है. हाथ की इन रेखाओं से व्यक्ति के जीवन में धन की क्या स्थिति रहेगी इसका पता चलता है. आइए जानते हैं इस बारे में-
भाग्य रेखा मजबूत होनी चाहिए
व्यक्ति के हाथ अगर भाग्य रेखा स्पष्ट और बाधा रहित है तो व्यक्ति धनवार होता है. ऐसे व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में होते हैं वे धन के मामले में भाग्यशाली होते हैं. अगर भाग्य रेखा कलाई की मणिबंध रेखा के पास से शुरू होकर शनि पर्वत को स्पर्श करे तो ये सबसे श्रेष्ठ भाग्य रेखा मानी जाती है. भाग्य रेखा जितनी लंबी होगी व्यक्ति उतना ही भाग्यशाली होगा. भाग्य रेखा अगर स्पष्ट है तो व्यक्ति को भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की आराधना जरूर करनी चाहिए.
पर्वतों का उठा होना व्यक्ति को बनाता है धनवान
हथेली के जब सभी पर्वत ऊंचे उठे हुए हों तो भी व्यक्ति धन के मामले में बहुत भाग्यशाली होता है. गुरु,शनि, सूर्य और बुध पर्वत जब पर्याप्त स्थिति में उठे हुए होते हैं तो व्यक्ति करोड़पति और अरबपति होता है. गुरु पर्वत अगर अधिक उठा हुआ है तो व्यक्ति राजनीति, वकालत, प्रशासन, शासन, शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त करता है और उसके धन के कमाने के कई श्रोत होते हैं. वहीं जब बुध पर्वत उठा होता है तो व्यक्ति व्यापार से धन कमाता है.
सूर्य रेखा दिलाती है लोकप्रियता
व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा अच्छी, पर्वत उठे हुए और सूर्य लंबी हो तो व्यक्ति को अत्यंत भाग्यशाली होता है. धन दौलत के साथ ऐसे व्यक्ति के पास यश की भी कोई कमी नहीं होती है. सूर्य रेखा व्यक्ति की लोकप्रियता बनाती है. जिन लोगों के हाथ में सूर्य होती है वह समाज में बहुत सम्मान पाते हैं. ऐसे लोगों की बातों को लोग सुनते हैं. अभिनेता, नेता और विख्यात व्यक्तिओं के हाथों में सूर्य रेखा पाई जाती है.
Janam Kundli: वृष लग्न वाले व्यक्ति होते हैं धनी, सैर सपाटे और खाने पीने के होते हैं शौकीन
Chanakya Niti:धन को बहुत सोच समझकर ही खर्च करना चाहिए,नहीं तो उठानी पड़ती है परेशानी