Hastrekha Gyan : आज के दौर में जिसके पास धन है वही सुखी है. इसलिए व्यक्ति की धन कमाने के लिए सात संमदर पार भी जाने के लिए तैयार रहता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब व्यक्ति कठिन श्रम करता है लेकिन उसे धन की प्राप्ति नहीं होती है. वहीं अगर हाथ में धन की रेखा है तो व्यक्ति को जीवन में धन की प्राप्ति होती ही होती है. आइए जानते हैं.
हथेली में मौजूद बुध पर्वत की स्थिति से व्यक्ति के जीवन में धन की स्थिति का पता लगाते हैं. हाथ की सबसे छोटी अंगुली के नीचे बुध पर्वत का स्थान होता है. ये पर्वत जब उठा हुआ होता है तो व्यक्ति धन के मामले में संतुष्ट होता है. ऐसे लोग शिक्षा, संगीत, कला, कम्प्यूटर, वाणिज्य के क्षेत्र से अच्छा लाभ प्राप्त करते हैं.
बुध पर्वत पर अगर रेखाएं दिखाईं दें और सीधी हैं तो ये भी अच्छा सूचक होता है. इसका अर्थ होता है कि व्यक्ति व्यापार के क्षेत्र से भी धन कमाएगा. एक से अधिक रेखाएं होने पर व्यक्ति कई कामों से धन कमाता हे. ऐसे लोगों के कई तरह के व्यापार होते हैं.
बुध पर्वत पर कोई निशान नहीं होना चाहिए. अगर कोई निशाना है तो इसका परिणाम अच्छा नहीं माना जाता है. वहीं जब बुध पर्वत की रेखाओं को कोई दूसरी रेखा काटने लगे तो इसे भी अच्छा नहीं माना जाता है.
ये करें उपाय
बुध पर्वत पर रेखाएं होने के बाद भी अगर व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा है तो भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. बुधवार को भगवान गणेश को उनकी प्रिय वस्तु का भोग लगाएं. गाय का हरा चारा खिलाएं. साथ काम करने वालों से व्यवहार ठीक रखें. उन्हें प्रताणित न करें. महिलाओं को सम्मान प्रदान करें. ऐसा करने से बुध के दोष को कम करने में मदद मिलेगी.
हस्तरेखा: हाथ की लकीरों में छिपा है इंसान की सफलता और असफलता का राज