Health Astrology: हम अक्सर मोटापे को रोज़ के खान-पान और हमारी जीवनशैली से जोड़ते है. लेकिन मोटापे के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ ग्रह है जो की ज़िम्मेदार होते है जो की व्यक्ति को दुबला और मोटा बनाते है. ऐसे कुछ ग्रह होते है जिनका शुभ या अशुभ प्रभाव मोटापे के लिए ज़िम्मेदार होता है.
मुख्य रूप से गुरु ग्रह यानि बृहस्पति को मोटापे के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है. ये वजन को बढ़ाने में एक एहम भूमिका निभाता है. वह बृहस्पति ग्रह ही है जो हमारे शरीर में फैट यानि मोटापे को बनाये रखता है और हमारे वजन को बढ़ाते है. अगर बृहस्पति जन्म कुंडली में शुभ भाव का स्वामी होकर, शुभ भाव में स्थित है, तो मोटापे से जुड़ी चिंताएं बढ़ाता है, लेकिन जन्म कुंडली में गुरु की स्थिति इसके विपरीत होने पर काफी हद तक मोटापा नियंत्रण में रहता है. तो आपका मोटापा काफी हद तक नियंत्रण में रहता है व बढ़ता भी नहीं है.
चंद्र ग्रह भी मोटापे के लिए ये एहम भूमिका निभाता है ये भी एक बहुत ही विशेष कारण है मोटापे के लिए. चन्द्रमा की स्तिथि जल को नियंत्रित करती है हमारे शरीर में जिससे परिणामस्वरूप हमारा पेट बाहर निकलता है और हमारे वजन में तेजी से बढ़ता है. कुंडली में गुरु की स्तिथि से ही मोटापा बढ़ता और घटता है.
गुरु की स्तिथि ही हमारे शरीर के वजन के लिए ज़िम्मेदार होती है. यदि गुरु कमजोर हो तो जातक की खाने-पीने की गलत आदतें उसे मोटा कर देती हैं. गुरु पर पाप ग्रहों के प्रभाव से व्यक्ति को बीमारियां होती हैं, जो मोटापे से संबंधित होती हैं. इसके अलावा लग्न के आस-पास गुरु का होना अनुवांशिक कारणों से मोटापा बढ़ता है.
मोटापे से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
- दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में सोने या पीतल का छल्ला पहना लाभदायी साबित होगा. बृहस्पति के बिगड़े होने के कारण व्यक्ति का मन खाने की तरफ और बढ़ता है. राहु के कारण व्यक्ति को बाहर का खाने की ज़्यादा आदत पड़ती है व्यक्ति का मन जंक फ़ूड खाने को करता है.
- एकादशी का उपवास करना भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आपको इसमें भी काफी लाभ होगा और आपका मोटापे की स्तिथि नियंत्रण में आएगी. तांबे के बर्तन में पानी रखकर पिएं.
- ऐसे जातक जिनकी कुंडली में मोटापे की समस्या हो रही है उन्हें नींबू और दही का सेवन करना चाहिए इससे बहुत लाभ होगा और स्तिथि कंट्रोल में रहेगी.
- मोटापे का सम्बन्ध ही गुरु ग्रह से होता है. नियमित रूप से गुरु यन्त्र की पूजा करना आपके लिए लाभदायक रहता है.
- बृहस्पति को मजबूत करने के लिए पीला या सफ़ेद पुखराज को सोने की अंगूठी में बनवाकर धारण करने से लाभ होगा.
- रोज़ाना सुबह सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए इसमें रोली जरुर मिलाएं, इससे भी मोटापे की स्तिथि नियंत्रण में रहती है व लाभ होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.