Kismat Connection, Food Astrology: ग्रह और नक्षत्र का असर हमारे जीवन पर पड़ता है. हम जो कुछ भी करते हैं जो हमारे साथ घटित होता है उसका आधार हमारे ग्रह और नक्षत्र होते हैं. लेकिन आज आपको ये बात जान कर हैरानी होगी कि हम जो खाते हैं उसका भी असर हमारे जीवन पर पड़ता है और हमारी कुंडली को प्रभावित करता है और उन सबके पीछे भी आपके ग्रह नक्षत्र ही होते हैं.


आप जिस रंग का खाना खाते हैं और जिस रंग की चीज को दान में देते हैं उसका असर आपके जीवन पर पड़ता है. किसी विशेष रंग की चीज या फल को खाने से या दान में देने से आपके ग्रह शक्तिशाली बनते हैं. इस बात को जानकर आप को आश्चर्य होगा कि खाने से आप सेहत तो बना ही सकते है साथ ही अपनी ग्रह दशा को भी सुधार सकते हैं. इस बात को जान लेते हैं कि किन फल और सब्जियों को खाने से लाभ होता है और कौन-सा ग्रह उससे प्रभावित होता है.



सूर्य (Surya)-
सूर्य को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. इसीलिए आपकी कुंडली में सूर्य का सही होना बेहद जरुरी है. अगर आपकी कुंडली में सूर्य की दिशा सही है तो आपको प्रसिद्धि हासिल होती है. जिन लोगों की राशि का स्वामी सूर्य है उनको लाल रंग की चीजों का सेवन ज्यादा करना चाहिए. जैसे टमाटर, गाजर, अनार, चुंकदर और जो भी लाल फल और सब्जियां है आप उनका सेवन कर सकते हैं. ये आपके लिए लाभदायक रहेगा. लेकिन वहीं अगर सूर्य आपकी कुंडली में समस्या उत्पन्न कर रहा है तो आप लाल रंग की चीजों का दान करना शुरु कर दें.


चंद्रमा (Chandrama)-
चंद्रमा चंचलता, सौंदर्य और शांति का कराक है. अगर आपका ग्रह चंद्रमा है तो आपको सफेद रंग की चीजों का सेवन करना चाहिए. ये आपके लिए शुभ रहेगा. आप दूध, दही, मक्खन, चीनी इन सब चीजों का सेवन करेंगे तो आपके लिए बढ़िया और शुभ रहेगा. इससे आपका ग्रह यानि चंद्रमा शक्तिशाली बनेगा. अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा अशांत है और तनाव दे रहा है तो आप हर सोमवार सफेद चीजों का दान करें. ऐसा करने से चंद्रमा के प्रभाव को आप बेहतर बना सकते हैं.


मंगल (Mangal)-
मंगल ग्रह को ग्रहों में सेनापति कहा गया है और यह व्यक्ति के रक्त और साहस का कारक है. मंगल ग्रह को शक्तिशाली बनाने के लिए आप नांरगी रंग के पद्याथों का सेवन करें, जैसे नारंगी, संतरा, नारंगी गाजर, बूंदी. इससे मंगल ग्रह की ऊर्जा में वृद्धि होती है. अगर आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है तो आप इन नारंगी रंग की चीजों का दान मंगल वार के दिन अवश्य करें.


बुध (Budh)-
बुध ग्रह को वाणी और त्वचा का कारक माना जाता है. इस ग्रह को शक्तिशाली बनाने के लिए आप हरे रंग की सब्जियां और हरे रंग के फल का सेवन करें.  जैसे अमरुद, आंवला, पालक, नाशपाति आदि. अगर बुध ग्रह की वजह से आपके जीवन में दिक्कतें आ रही है तो आप हरी चीजों का दान भी कर सकते हैं.


बृहस्पति (Brahaspati)-
बृहस्पति ग्रह को धन और बुद्धि का कारक माना गया है. यह ग्रह आपको धन और संतान का सुख प्रदान करता है. बृहस्पति ग्रह को शक्तिशाली बनाने के लिए आप पीले रंग के फल और सब्जियों का सेवन कर सकते हैं. जैसे पीले चावल, पीली दाले, केला. अगर आपका गुरु कमजोर है तो इसके लिए आप गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान भी कर सकते हैं. जैसे पीली चने की दाल, बेसन, केला आदि.


शुक्र (Shukra)-
शुक्र ग्रह धन, सुख, लग्जरी, ऐश्वर्य का कारक है. शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने के लिए सफेद और चांदी रंग के पदार्थों का सेनव कर आप इस को मजबूत बना सकते हैं. जैसे लीची, गन्ना, मूली, शलगम आदि. लेकिन अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो सफेद और चांदी रंग की चीजों का दान करें.


शनि-राहू-केतु (Shani, Rahu, Ketu)-
शनि, राहु, केतु ये तीनों छाया ग्रह है. इन सभी ग्रहों की शक्ति को बढ़ाने के लिए काले रंग के पदार्थों का सेवन करें,जैसे काले चने, काले अंगूर खाएं. अगर आपकी कुंडली में ये ग्रह आपको परेशान कर रहें हैं तो हर शनिवार काले रंग के फलों और पदार्थों का दान करें. जैसे काले तील, काली दाल ऐसा करने से शनि, राहु, केतु के कमजोर होने की समस्या दूर होती है.


Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कारों की लिस्ट बहुत लंबी है, ये कहानी सुन रह जाएंगे दंग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.