Hemant Soren News: हेमंत सोरेन का भविष्य क्या होगा. क्या वे इस प्रकरण से बाहर निकल पाएंगे या नहीं. इन तमाम प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आइए डालते हैं एक नजर, हेमंत सोरेन की कुंडली पर-


इंटरनेट से प्राप्त कुंडली के आधार पर हेमंत सोरेन की कुंडली तुला लग्न और कन्या राशि की जन्म कुंडली है. इसमें सप्तम और द्वितीय भाव का स्वामी मंगल अष्टम भाव में केतु के साथ है भूमिका कारक ग्रह मंगल हेतु से पीड़ित हो जाना तथा साथ में धान भाव का स्वामी होकर अष्टम भाव में चले जाना यह भूमि और धन संबंधित विवाद को दर्शा रहा है. द्वितीय भाव में राहु है जो की धन संबंधित मामलों को लेकर समस्याएं खड़ी करता दिख रहा है. मंगल केतु का योग पुलिस और क्राइम से जोड़ रहा है. मंगल राहु और केतु की स्थिति देखकर लगता है कि हेमन्त सोरेन की फिलहाल मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है.


लेकिन दूसरे योगों की तरफ ध्यान दें तो लग्न का स्वामी शुक्र एकादश भाव में द्वादश तथा भाग्य भाव के स्वामी बुध के साथ विराजमान है और बृहस्पति सप्तम भाव में विराजमान है जो कि अपनी पंचम दृष्टि से शुक्र तथा बुध को देख रहा है


दशम भाव में लाभ भाव का स्वामी सूर्य योग कारक शनि के साथ बैठा हुआ है. इन स्थितियों को देखकर लगता है कि हेमंत सोरेन अधिक समय तक पुलिस हिरासत में रहना मुश्किल है.


क्योंकि बृहस्पति महादशा में शुक्र की अंतर्दशा चल रही है बृहस्पति षष्टम भाव का स्वामी है जो लग्न के स्वामी शुक्र को दृष्टि दे रहा है. बृहस्पति के छठे भाव वाले प्रभाव यदि देखें तो कोर्ट केस मुकद्दमे जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण गिरफ्तारी आदि का मामला चल रहा है.


फरवरी 2024 में शनि अस्त हो रहे हैं तथा मार्च 2024 में उदय होंगे. शनि इनके चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी है जो गोचर में अस्त होने के कारण जनता के समर्थन को कम कर रहा है.


लेकिन मार्च 2024 के बाद हेमंत सोरेन के मामले कुछ सुलझते हुए नजर आएंगे तथा जमानत भी संभव होगी. जुलाई 2024 के बाद सूर्य के अंतर्दशा शुरू होगी जो की लाभ भाव का स्वामी और एकादश भाव में विराजमान है यह इन्हें सत्ता की ओर वापस ले जा सकता है. मामला काफी अधिक लम्बा खींच सकता है. फिलहाल हेमंत सोरेन के लिए आने वाले डेढ़ साल दिक्कत भरे रह सकते हैं. 2027 के आरंभ में किसी मामले में बड़ी राहत मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- Budget 2024: देश का अंतरिम बजट कल, 1 फरवरी का पंचांग क्या कहता है, जानिए बजट के दिन का शुभ-अशुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.