Hindu Nav Varsh Grahan 2023-2024 in India: चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि से विक्रम संवत 2080 हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है. इस साल हिंदू नववर्ष की कुंडली वृश्चिक लग्न में बनी है. बृहद संहिता के अनुसार, हिंदू नववर्ष के राजा बुध और मंत्री शुक्र हैं.
अंग्रेजी कैलेंडर में 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है और दुनियाभर इस दिन नया साल मनाया जाता है. लेकिन वैदिक ज्योतिष और हिंदू पंचांग में हिंदू नववर्ष विक्रम संवत के अनुसार नया साल मनाया जाता है, जोकि चैत्र महीने में होता है. इस साल हिंदू नववर्ष की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है.
हिंदू नववर्ष में लगेंगे कुल 6 ग्रहण
ज्योतष के अनुसार, इस बार अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार कुल 4 ग्रहण लेंगेगे, जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे. लेकिन हिंदू नववर्ष में इस साल कुल 6 ग्रहण होंगे. इसमें तीन सूर्य और तीन चंद्र ग्रहण होंगे. जानते हैं कब-कब लगेंगे ये.
कब-कब लेंगेगे हिंदू नववर्ष में ग्रहण
हिंदू नववर्ष का ग्रहण क्रमश: 20 अप्रैल 2023, 5 मई 2023, 14 अक्टूबर 2023, 28 अक्टूबर 2023 , 25 मार्च 2024 और 8 अप्रैल 2024 को लगेगा.
- पहला ग्रहण: यह सूर्य ग्रहण होगा जोकि वैशाख अमावस्या पर गुरुवार 20 अप्रैल 2023 को लगेगा. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा.
- दूसरा ग्रहण: शुक्रवार 5 मई 2023 को वैशाख पूर्णिमा के दिन दूसरा ग्रहण लगेगा. यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
- तीसरा ग्रहण: साल का तीसरा ग्रहण अश्विन अमावस्या पर शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण होगा, जिसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
- चौथा ग्रहण: 28-29 अक्टूबर 2023 को अश्विन पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगेगा.
- पांचवा ग्रहण: सोमवार 25 मार्च 2024 को फाल्गुन पूर्णिमा के दिन खंडच्छायायुक्त चंद्र ग्रहण लगेगा.
- छठा ग्रहण: हिंदू नववर्ष का आखिरी ग्रहण सोमवार 8 अप्रैल 2024 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगेगा.
कुल छह ग्रहण का भारत पर प्रभाव
ज्योतिष के अनुसार, नववर्ष में लगने वाले कुछ छह ग्रहण में केवल एक चंद्र ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा और इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य होगा. यह चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में लगेगा. इसके अलावा अन्य पांच ग्रहण का भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि ग्रहण का प्रभाव राशियों पर जरूर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Somvar Vrat Udyapan: शिवजी का स्मरण कर करें सोमवार व्रत का उद्यापन, यहां जानिए सरल विधि, सामग्री और नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.