Nav Varsh 2024 Rashifal: हिंदू नव वर्ष की शुरूआत 9 अप्रैल से हो रही है. नव संवत के राजा मंगल और मंत्री शनि अराजक्ता बढ़ाने वाले हैं. नव संवत 2081 में सभी राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. कई राशियों को सावधान रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं 12 राशियों का हिंदू नव वर्ष का राशिफल.


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष बहुत शुभ रहने वाला है. यह साल मेष राशि वालों के लिए बहुत शानदार रहेगा. आपका भाग्योदय हो सकता है. आपके काम पूरे होंगे. आप अपनी जॉब में चेंज कर सकते हैं. प्रमोशन और सैलरी बढ़ोतरी के पूरे चांस हैं.


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष की शुरूआत अच्छी रहेगी. इस साल आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वर्कप्लेस के लिए यह साल सफलता दिलाने वाला रहेगा. फैमली के साथ आपका रिलेशन शानदार रहेगा.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष शुभ रहेगा. इस साल आप विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. आपकी मुश्किलों का अंत हो सकता है. स्टूडेंट्स को इस साल सफलता मिलेगी और पढ़ाई के लिए विदेश भी जा सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए नया साल शानदार रहेगा. इस साल आप बिजनेस में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. यह काम आपके लिए शुभ फल लेकर आएगा. आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष थोड़ा सावधानी के साथ काम करने वाला रहेगा. इस साल में आपको सफलता जरूर मिलेगी. लेकिन आपको उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को हिंदू नव वर्ष में बिजनेस में फायदा होने के पूरे चांस हैं. इस साल आप बिजनेस में किसी बड़ी डील को क्रैक कर सकते हैं. आपको इस साल अपने खर्चों को कम कर बचत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस साल आपको अपनी लाइफ में बदलाव नजर आएंगे. आपके मान-सम्मान में वृ्द्धि होगी. आपके रिश्ते परिवार और लव पार्टनर के साथ बेहतर होंगे.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए हिंदू वर्ष शानदार होगा. इस नव वर्ष में आप निवेश कर सकते हैं. निवेश का रिर्टन आपको बढ़िया मिलेगा. नए साल में आप अपना पैसा घर या प्रॉपर्टी में लगा सकते हैं.


धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष का समय बहुत शानदार माना जा रहाहै. इस साल आपकी आय में पहले से ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी.हेल्थ के लिहाज से यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा. पुरानी बिमारियों से छुटकारा मिलेगा.


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए नया साल टेंशन कम करने वाला रहेगा. आपकी दिक्कतों और समस्याओं का अंत होगा. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. अपने विरोधियो से इस साल आपको सर्तक रहने की जरूरत है.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए नया साल शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपका ये साल आपको शुभ समाचार दे सकता है. आपकी फैमली में नए सदस्य की एंट्री हो सकती है. आपके अधूरे काम पूरे हो सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए नया साल खुशियां लेकर आएगा. इस साल आपकी बहुत सी मुश्किलों का अंत निकलेगा. आपकी आर्थिक लाभ कमाएंगे. बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाने में सफल होंगे. 


Chaitra Navratri 2024 Colours: नवरात्रि में किस दिन पहने कौन सा रंग, मां दुर्गा से क्या है रंगों का संबंध, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.