Holi 2020: होली के ये हैं अचूक उपाय, विशेष पूजा से जीवन में चल रहा संकट होगा दूर
होली का पर्व परेशानियों से मुक्ति दिलाने का भी पर्व है. इस दिन विधि विधान से की गई पूजा का व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है और उसके जीवन से संकट दूर होते हैं.
Holi 2020: होली सिर्फ रंगों का ही पर्व नहीं है. इस पर्व का अपना पौराणिक और ज्योतिषीय महत्व है. होली पर किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठान और पूजा का व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. यही नहीं इस अवसर पर किए जाने वाले मंत्र जाप आदि से व्यक्ति के जीवन में चल रहीं परेशानियां दूर होती हैं.
ये परेशानियां आती हैं
व्यक्ति का जीवन परेशानियों और संकटों से भरा है. लेकिन वो अपने सत्कर्म, परिश्रम से इन पर विजय प्राप्त करता है. फिर भी कई बार देखा गया है कि कड़ी मेहनत के बाद भी वह फल प्राप्त नहीं होता है जिसका वह हकदार है. कोई न कोई बाधा उसकी सफलता को रोक देती है. जिस कारण व्यक्ति मानसिक तनाव, कर्ज, बीमारी,कलह,विवाद, धनहानि जैसी समस्याओं से घिर जाता है.
ये है इसका उपाय
जीवन में अगर इस तरह की दिक्कतें बनीं हुई हैं तो इन्हें अनदेखा कतई न करें. जितनी जल्दी हो सके इनका निवारण और उपाय शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि आग लगने पर पानी के लिए गड्ढा खोदने का कोई अर्थ नहीं होता है. समस्या का जैसे ही पता चले उसका निदान उसी समय से शुरू कर देना ही बेहतर होता है.
होलिका दहन से पृूर्व स्नान करने के बाद सफेद वस्त्र धारण करें. इसके बाद श्रीफल को अपने ऊपर सात बार उतारें. इसके बाद इस श्रीफल को होलिका में डाल दें और मन में ईश्वर से आग्रह करते हुए उनसे बाधाओं को दूर करने के लिए कहें. होलिका दहन की विधिवत पूजा करने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दें.
छोटे को स्नेह दें और बड़ों का पैर छूकर आर्शीवाद प्राप्त करें. देसी घी में भिगी दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता होलिका दहन के समय अग्नि में रखने से सुख-समृद्धि बढ़ती है, और कष्ट दूर होते हैं.
व्यसनों से रहें दूर
होलिका दहन की पूजा समाप्त करने के बाद किसी भी तरह के व्यसन से दूर रहे हैं. इस दिन मांस मदिरा का सेवन न करें.
Holi 2020: इस बार होली पर बन रहे हैं विशेष योग, अगर दूर करना चाहते हैं बाधाएं तो करे ये आसान उपाय